VARANASI ZONE BUREAU: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दोपहर (20 अक्टूबर 2024) एकदिवसीय दौरे वाराणसी दौरे पर आएंगे। इस दौरान वो 6,611.18 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करके देशवासियों को दीपावली की सौगात देंगे। वो स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन से रोजगार, आवास, विमानन जैसी कई सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे
वहीं, दीपावली से पहले अपने सांसद का ग्रैंड वेलकम करने के के लिए काशी तैयार हो चुकी है। भाजपा, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत की तैयारी की है। प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा से करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 1 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और करीब 6 बजे वाराणसी से रवाना हो जाएंगे। इस दौरान वो हरहुआ-गाजीपुर रिंग रोड स्थित माधोपुर गांव में 90 करोड़ रुपये के लागत से बने आरजे शंकरा नेत्रालय के उद्घाटन करने के बाद सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और नए टर्मिनल भवन की नींव भी रखेंगे। साथ ही सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 20 हजार से अधिक लोगों से संवाद करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा संस्कृत विद्यालयों और अस्पतालों में तीमारदारों के लिए शुरू की गई निशुल्क भोजन व्यवस्था की घोषणा भी कर सकते हैं।
PM मोदी की अगवानी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्रियों सहित कई केंद्रीय और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के मौजूद रहने की भी संभावना है। सिविल एविएशन और ओलिंपिक संघ आदि के पदाधिकारी भी मौजूद रह सकते हैं।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मौदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। तुलसीपट्टी हरिहरपुर और सिगरा स्टेडियम स्थित उनके कार्यक्रम स्थल एसपीजी की सीधी निगरानी में रहेंगे। एसपीजी के अधिकारियों का एक दल बाबतपुर एयरपोर्ट पर भी तैनात हो चुका है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने डीएम एस राजलिंगम के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों और उनकी आवाजाही के रूट का निरीक्षण किया।
चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 10 हाथों वाला होर्डिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को वाराणसी दौरे से पहले उनके संसदीय क्षेत्र में 500 से अधिक होर्डिंग लगाए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमन सोनकर की ओर से लगाए गए एक होर्डिंग में PM मोदी को 10 हाथों के साथ दिखाया गया है। इसमें से हर हाथ को ”स्वच्छ भारत मिशन’, ‘जन धन योजना’ और ‘मेक इन इंडिया’ जैसी अलग-अलग सरकारी योजनाओं का प्रतिनिधित्व करता दिखाया गया है। शहर के लंका, चितईपुर और सारनाथ इलाकों में लगाया गया ये होर्डिंग लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। अमन सोनकर ने कहा कि ये होर्डिंग विकास और लोगों के कल्याण के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया ने अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘युग पुरुष’ के रूप में स्वीकार कर लिया है। प्रधानमंत्री मोदी काशी से लगातार सांसद रहे हैं और काशी शिव की नगरी है। उन पर भगवान शिव का आशीर्वाद है। सोनकर ने कहा कि देश की जनता और काशी निवासियों को मोदी जैसा प्रतिनिधि मिलने पर गर्व है और ये होर्डिंग उसी प्रेम और कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है।

UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
BAHRAICH VIOLENCE CASE: बहराइच हिंसा मामले में अब तक 12 मुकदमे और 50 गिरफ्तारियां, हटाए गए CO