LUCKNOW ZONE BUREAU: लखनऊ स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आज माध्यमिक शिक्षक संघ ने धरना-प्रदर्शन किया। माध्यमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली समेत 18 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने 2 दिसंबर से जेल भरो आंदोलन की चेतावनी भी दी।
माध्यमिक शिक्षक संघके प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को पुरानी पेंशन देने, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) समाप्त करने, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त तदर्थ शिक्षकों की सेवा स्थाई करने, पहले से कार्यरत शिक्षकों को कार्यरत रखते हुए वेतन देने, माध्यमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय नीति 2020 के अनुसार छात्र संख्या के अनुसार शिक्षकों के समायोजन आदि मांगों पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम 2 दिसंबर से जेल भरो आंदोलन करेंगे।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
BIG NEWSCITIES UPDATESZONAL REPORTS
BULANDSHAHR NEWS: बुलंदशहर में बड़ा हादसा.. ऑक्सीजन सिलेंडर फटने गिरा मकान, 6 की मौत
BAHRAICH VIOLENCE CASE: बहराइच हिंसा मामले में अब तक 12 मुकदमे और 50 गिरफ्तारियां, हटाए गए CO