LUCKNOW ZONE BUREAU: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को एक बार फिर से बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। आज (27 अगस्त 2003 ) लखनऊ स्थित बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सतीश मिश्र ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा। इसके बाद सर्वसम्मति से उन्हें बसपा प्रमुख चुन लिया गया।
मायावती के भतीजे आकाश आनंद अभी नेशनल कोऑर्डिनेटर बने रहेंगे। हालांकि, उनका कद और बढ़ाया गया है। नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद के साथ ही उन्हें 4 चुनावी राज्यों (हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, महाराष्ट्र) का प्रभारी भी बनाया गया है।
बता दें कि मायावती 21 साल (18 सितंबर, 2003) से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वहीं, हर 5 साल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है। इसी के तहत हुए चुनाव के बाद उन्होंने एक बार फिर पार्टी का सुप्रीम पद संभाला है।
वहीं मायावती ने सोमवार को कहा था कि सक्रिय राजनीति से रिटायरमेंट का सवाल ही नहीं उठता है। मैं आखिरी सांस तक बहुजन मिशन के लिए काम करती रहूंगी। मेरी तबीयत खराब रहने पर जब से आकाश आनंद को बसपा उत्तराधिकारी के रूप में आगे किया है, तब से जातिवादी मीडिया इस तरह की फेक न्यूज प्रचारित कर रहा है। लोग इससे सावधान रहें।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
JANMASHTAMI 2024: रात 12 बजे हुआ कान्हा का प्राकट्य… झूम उठे भक्त… जयकारों से गूंज उठी मथुरा नगरी
UP TOP NEWS: योगगुरु स्वामी रामदेव ने CM योगी से की शिष्टाचार भेंट, गोरखनाथ मंदिर में की पूजा