LUCKNOW ZONE BUREAU: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने के मामले की जांच के लिए यूपी एटीएस की टीम मुंबई जाएगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा नहीं देने पर बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करने की धमकी दी गई थी। ये धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम को मैसेज करके दी गई थी।अज्ञात नंबर से आए संदेशमें कहा गया कि अगर योगी आदित्यनाथ 10 दिन के अंदर सीएम पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा।इसके बाद ये जानकारी महाराष्ट्र पुलिस ने यूपी पुलिस को दी थी।
इस मामले मामले में मुंबई पुलिस ने 24 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया है। सूचना प्रौद्योगिकी में बीएससी करने वाली महिला की पहचान फातिमा खान के रूप में हुई है। वो अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में रहती थी। उसके पिता लकड़ी का कारोबार करते हैं। पुलिस के मुताबिक महिला अच्छी तरह से शिक्षित है, लेकिन मानसिक रूप से अस्थिर है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए जाने वाले हैं। ऐसे में महाराष्ट्र की पुलिस अलर्ट पर है और इस मामले से जु़ड़े सामने आने वाले हर पहलू की बारीकी से जां च की जा रही है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
DHANDERAS 2024: धनतेरस पर बाजारों में बरसा धन, उत्तर प्रदेश के हर शहर में खरीददारी के लिए उमड़े लोग
UP POLITICS: उत्तर प्रदेश में पोस्टर वॉर के जरिए राजनीति, सपा के ’27 के सत्ताधीश’ के जवाब में निषाद पार्टी ने खुद को बताया ’27 का खेवनहार’
BULANDSHAHR NEWS: बुलंदशहर में बड़ा हादसा.. ऑक्सीजन सिलेंडर फटने गिरा मकान, 6 की मौत
BAHRAICH VIOLENCE CASE: बहराइच हिंसा मामले में अब तक 12 मुकदमे और 50 गिरफ्तारियां, हटाए गए CO