#UP #IPS #DPG #Police #Promotion #पुलिसकप्तान #पुलिसअधिकारी #प्रशांतकुमार #प्रमोशन
LUCKNOW ZONE BUREAU: उत्तर प्रदेश में 74 IPS अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है। इसके तहत अब प्रशांत कुार उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) होंगे। अब तक विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था (ADG Law and Order) के पद पर अपनी जिम्मेदारी बखूबी संभाल रहे प्रशांत कुमार का प्रमोशन कर उन्हें पुलिस महानिदेशक (DGP) बनाया जा रहा है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनके नाम पर स्वीकृति दी, जिसके बाद प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने प्रमोशन का आदेश जारी किया है। प्रशांत कुमार 1 जनवरी 2024 को पदभार संभालेंगे।
विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था (ADG Law and Order) प्रशांत कुमार के साथ ही 73 अन्य IPS अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है। वर्तमान में 1999 बैच के गृह सचिव डॉ. संजीव कुमार गुप्ता और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा का IG से ADG के पद पर प्रमोशन किया गया है। वहीं, 2006 बैच के 5 IPS अधिकारियों ( आकाश कुलहरि, धर्मेंद्र सिंह, एलआर कुमार, अब्दुल हमीद और शलभ माथुर) को DIG से IG बनाया गया है। इसके अलावा 34 IPS अधिकारियों का SP से DIG के पद पर प्रमोशन किया गया है। इसके साथ ही 33 IPS अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है।
बता दें कि IPS अधिकारियों की विभागीय प्रोन्नत समिति की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई थी। प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में 23 दिसंबर 2023 को IPS अधिकारियों की विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक हुई थी। इसके बाद ही ये आदेश जारी किया गया है। प्रमोशन का ये आदेश 1 जनवरी 2024 से प्रभावी होगा। इसके साथ ही पुलिस विभाग को 1 नए DGP के साथ ही 2 नए ADG, 5 IG और 34 DIG मिल जाएंगे। प्रमोशन का आदेश प्रभावी होने के साथ ही नई तैनाती का अलग से भी आदेश जारी किया जाएगा।
34 IPS अधिकारियों का SP से DIG के पद पर प्रमोशन
2009 बैच के IPS अधिकारी रोहन पी कनय का SP से DIG के पद पर प्रमोशन हुआ है। उनके साथ ही 2010 बैच के IPS अधिकारी वैभव कृष्ण, कलानिधि नैथानी, प्रभाकर चौधरी, संजीव त्यागी, पूनम, कुंतल किशाेर, हरीश चंदर, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, राठौर किरीट कुमार हरिभाई, शिव हरि मीना, शैलेश कुमार यादव, राहुल राज, शफीक अहमद, राधे श्याम, कल्पना सक्सेना, सुरेश्वर, रामजी सिंह यादव, संजीव सिंह, रामकिशुन, राजकमल यादव, राकेश पुष्कर, मनोज कुमार सोनकर, कुलदीप नारायन, मनिराम सिंह, किरन यादव, प्रमोद कुमार तिवारी, शहाब रशीद खान, एस आनन्द. राजीव नारायण मिश्रा, डॉ.धमवीर सिंह, अशोक कुमार (चतुर्थ), प्रदीप गुप्ता और डॉ. ओम प्रकाश सिंह का भी SP से DIG के पद पर प्रमोशन हुआ है।
इन 33 IPS अधिकारियों को मिला है सेलेक्शन ग्रेड
2009 बैच के IPS अधिकारी रोहन पी कनय और 2010 बैच के IPS अधिकारी सुनील कुमार सिंह को सेलेक्शन ग्रेड मिला है। इसके साथ ही 2011 बैच के IPS अधिकारी अजय कुमार, अभिषेक सिंह, देव रंजन वर्मा, राजेश एस, हेमंत कुटियाल, शालिनी, स्वप्निल ममगई, डी प्रदीप कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सूर्यकांत त्रिपाठी, बिकास कुमार वैद्य, राजेश कुमार सक्सेना, डॉ.अरविंद चतुर्वेदी, सुनीता सिंह, राजेश कुमार सिंह, राकेश कुमार पांडेय, सुधा सिंह, मोहम्मद नेजाम हसन, दिनेश सिंह, राम यज्ञ, तेज स्वरूप सिंह, सुभाष चन्द्र शाक्य, आलोक प्रियदर्शी, अष्टभुजा प्रसाद सिंह, कमला प्रसाद यादव, राम बदन सिंह, रुचिता चौधरी, रमाकांत प्रसाद, ह्देश कुमार और अवधेश कुमार विजेता को भी सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है।
साल 1994 से उत्तर प्रदेश के कैडर में हैं IPS प्रशांत कुमार
1990 बैच के IPS अधिकारी प्रशांत कुमार का जन्म बिहार के सीवान में हुआ था। उन्होंने MBA, M.Sc. और M.Phil. किया है। साल 1990 में IPS अधिकारी बनने के बाद उन्हें सबसे पहले तमिलनाडु कैडर मिला था। इसके बाद 1994 में वो यूपी कैडर में शामिल हुए। IPS प्रशांत कुमार लोगों के बीच ‘सिंघम’ के नाम से भी मशहूर हैं। फिलहाल वो उत्तर प्रदेश में पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था (ADG Law and Order) के पद पर कार्यरत हैं। बहादुरी और उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें 3 बार पुलिस मेडल मिल चुका है। साल 2020 और 2021 में उन्हें वीरता पुरस्कार मिला था। उन्हें अंतर्राज्यीय गैंगस्टर शिव शक्ति नायडू के एनकाउंटर के लिए पुलिस पदक प्रदान किया गया था। शिव शक्ति नायडू ने साल 2015 में दिल्ली के कार्ट परिसर में पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी।