PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज के नैनी स्थित सरस्वती हाईटेक सिटी में तेजी के विकास के लिए उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPSIDA) ने काम की गति को बढ़ा दिया है। यहां के सेक्टर-9 में जहां एक ओर वरुण बेवरेजेस लिमिटेड कंपनी के बगल 2.5 एकड़ जमीन रेलनीर प्लांट के आवंटित कर दी गई है और जल्द ही उस पर निर्माण कार्य शुरू होगा, वहीं, अब इसके नजदीक ही पंप हाउस बनाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। शनिवार को पंप हाउस बनाने के लिए जेसीबी के जरिए कार्य होता नजर आया। इस पंप हाउस के जरिए व्यवसायिक परिसरों के साथ ही आवासों में भी पानी की सप्लाई की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले सरस्वती हाईटेक सिटी में 4 जगहों पर पंप हाउस बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। लेकिन, ये पहला पंप हाउस होगा, जो कि रेलनीर के प्लांट के लिए प्रस्तावित जमीन के सामने और बेहद नजदीक होगा। इस पंप हाउस को पानी की टंकी से जोड़कर पानी की सप्लाई शुरू करवाई जाएगी। सरस्वती हाईटेक सिटी में अभी तक सभी व्यवसायिक और आवासीय परिसर बोरिंग के जरिए मिलने वाले पानी पर निर्भर हैं। माना जा रहा है कि पंप हाउस के निर्माण के बाद सरस्वती हाईटेक सिटी में विकास की गति भी तेज हो सकेगी।
IRCTC की ओर से लगाया जा रहा रेलनीर प्लांट
भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से नैनी स्थित सरस्वती हाईटेक सिटी में रेलनीर प्लांट लगाया जा रहा है। यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि रेलवे की इस बड़ी परियोजना की इकाई के लिए जल्द कंस्ट्रक्शन शुरू होगा। इससे प्रयागराज के साथ ही आस-पास के कई जिलों में रोजगार बढ़ेगा। बता दें कि यूपीसीडा ने इस परियोजना के लिए 2.5 एकड़ जमीन आवंटित की है और करीब 25 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि यहां के रेलनीर प्लांट की क्षमता करीब एक लाख लीटर प्रतिदिन की होगी।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-