AYODHYA ZONE BUREAU: योगी कैबिनेट ने पहली बार अयोध्या में बैठक की और दीपावली के मौके पर प्रदेश को कई बड़ी सौगातें दी। दीपोत्सव से पहले गुरुवार को हुई इस बैठक में 14 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है।
अयोध्या के रामकथा सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की इस बैठक में खास तौर से 3 तीर्थ विकास परिषद के गठन को मंजूरी मिली है। इसके बाद अब अयोध्या धाम तीर्थ विकास परिषद, मां पाटेश्वरी धाम तीर्थ विकास परिषद और शुक्रताल धाम तीर्थ विकास परिषद का गठन किया जाएगा।
इसके अलावा अयोध्या के मांझा जमथरा में 25 एकड़ जमीन पर मंदिर म्यूजियम के निर्माण, अयोध्या शोध संस्थान को अंतर्राष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान के रूप में विकसित करने, अयोध्या के सभी मेलों को राज्य स्तर पर आयोजित करने, वाराणसी में देव दीपावली को राज्य स्तर पर आयोजित करने, हाथरस के दाऊजी लक्खी मेले को राज्य स्तर पर आयोजित करने और बुलंदशहर में गंगा मेले का राज्य स्तर पर आयोजित करने के प्रस्तावों को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
साथ ही कैबिनेट ने विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू कराने, अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के गठन, ड्रोन पॉलिसी, महराजगंज में पर्यटन विभाग को बिना शुल्क जमीन दिए जाने और महिलाओं के स्वयंसेवी समूहों को उनके ही ब्लॉक में पोषाहार प्लांट लगाने के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी है।
28 नवंबर 2023 से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र
कैबिनेट ने गुरुवार को अयोध्या में आयोजित बैठक में विधानसभा और विधान परिषद के आगामी सत्र के प्रस्ताव भी मंजूर कर लिया। इसके तहत उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर 2023 से शुरू होगा। शीतकालीन सत्र में सरकार वर्तमान वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। साथ ही औपचारिक और विधायी कार्य भी किए जाएंगे। विधानसभा का आगामी सत्र नई नियमावली के तहत संचालित होगा।
इन 3 धामों में बढ़ेंगी पर्यटन और रोजगार की संभावनाएं
योगी सरकार ने 3 तीर्थ विकास परिषद के गठन को विधानमंडल में प्रस्तुत करने के लिए सहमति दे दी है। इससे पर्यटन और रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। श्री अयोध्या धाम तीर्थ विकास परिषद स्थानीय स्तर के साथ-साथ राज्य स्तर और केंद्र सरकार के सहयोग से इनको आगे बढ़ाया जाएगा। माना जा रहा है कि अयोध्या में भव्य मंदिर बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ेगी। इस दौरान श्री अयोध्या धाम तीर्थ विकास परिषद के गठन से यहां की व्यवस्थाओं को अच्छे ढंग से संचालित करने में सहयोग मिल सकेगा। वहीं, मां पाटेश्वरी धाम तीर्थ विकास परिषद के गठन से भी काफी लाभ होगा। यहां नवरात्रि में नेपाल से जुड़े हुए श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं। इसके अलावा श्री शुक्र तीर्थ विकास परिषद के गठन से मुजफ्फरनगर और उसके आस-पास जिलों का विकास हो सकेगा। बता दें कि तीनों तीर्थ विकास परिषद के तहत होने वाले विकास और प्लानिंग की अध्यक्षता मंडलायुक्त करेंगे।
अयोध्या में बैठक से पहले रामलला और बजरंगबली के दर्शन
अयोध्या के रामकथा सभागार में कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रीमंडल के साथ रामलला और हनुमानगढ़ी में बजरंगबली की आरती की। इसके बाद निर्माणाधीन राम मंदिर का भी जायजा लिया। योगी मंत्रीमंडल को हनुमानगढ़ी में महंत राजू दास ने दर्शन-पूजन कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों को खुद तिलक लगाया।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –