LUCKNOW ZONE BUREAU: उत्तर प्रदेश में आपूर्ति विभाग ने राशनकार्ड धारकों के लिए नया नियम जारी किया है। इसके तहत राशन कार्डों के यूनिट के सत्यापन के लिए ई-केवाईसी कराने का निर्णय लिया है। ऐसे में अब सभी यूनिट को एक बार ई-पास मशीन में अंगूठा लगाना होगा। इसका समय जल्द ही विभाग की ओर से निर्धारित किया जाएगा।
दरअसल, अब तक किस भी घर के राशन कार्ड धारकों में से कोई भी एक यूनिट ई-पास मशीन में अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त करत रहा है। पिछले कई साल से ये व्यवस्था चलती आई है। ऐसे में जिस व्यक्ति का निधन भी हो गया है, उसका भी खाद्यान्न लोग ले जाता रहे हैं। हालांकि इसकी सूचना दी जानी चाहिए, जिससे कार्ड से ऐसे यूनिट को हटाया जा सके।
ऐसे में अब आपूर्ति विभाग ने इस तरह के यूनिट को राशन कार्ड से हटाने के लिए ई-केवाईसी कराने का निर्णय लिया है। ये व्यवस्था फरवरी माह से शुरू हो जाएगी। इसमें सभी यूनिट को क्रम से अलग-अलग महीनों में ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाना होगा। इस व्यवस्था से ऐसे यूनिट का पता चल जाएगा, जिनका निधन हो चुका है।
बता दें कि नए नियम को लेकर आपूर्ति विभाग प्लानिंग कर रहा है। विभाग यूनिट की सुविधा के मुताबिक समय निर्धारित करना चाहता है, जिससे दूसरे जिलों और दूसरे राज्यों में काम करने गए लोगों को असुविधा ना हो। वहीं, नए राशन कार्ड बनवाने के आवेदन साल 2011 की जनगणना के मुताबिक संचालित हो रहे हैं। परिवारों की भी संख्या बढ़ गई है, लेकिन सत्यापन नहीं होने से रिक्त स्थान कम ही बन पाया है। ऐसे में नया कार्ड बन पाना काफी मुश्किल हो गया हैं।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –