PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मौजूदा सत्र (2024-25) में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी किए गए शेड्यूल के तहत बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और 12 मार्च 2025 तक होंगी। ये परीक्षाएं 2 शिफ्ट में आयोजित होंगी। इस बार कुल 12 दिन में परीक्षा खत्म हो जाएगी। । उसके बाद मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होगी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शेड्यूल के मुताबिक पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस बार आखिरी स्नान पर्व के बाद कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।
पिछले साल जैसा रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
पिछले साल भी यूपी बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च तक 12 दिनों में पूरी कर ली गई थी। उसके बाद 16 मार्च से मूल्यांकन का काम शुरू होकर 30 मार्च तक पूरा हो गया था। 20 अप्रैल को परिणाम जारी कर दिया गया था। इस बार परीक्षाएं 12 मार्च को खत्म हो जाएगी। उसके बाद मूल्यांकन और अन्य प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। अन्य बोर्ड के सापेक्ष सबसे पहले परीक्षा करा लेने का प्रयास किया गया है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
DHANDERAS 2024: धनतेरस पर बाजारों में बरसा धन, उत्तर प्रदेश के हर शहर में खरीददारी के लिए उमड़े लोग
UP POLITICS: उत्तर प्रदेश में पोस्टर वॉर के जरिए राजनीति, सपा के ’27 के सत्ताधीश’ के जवाब में निषाद पार्टी ने खुद को बताया ’27 का खेवनहार’
BULANDSHAHR NEWS: बुलंदशहर में बड़ा हादसा.. ऑक्सीजन सिलेंडर फटने गिरा मकान, 6 की मौत