AYODHYA ZONE BUREAU: अवध में गुरुवार शाम अचानक बिगड़े मौसम ने कहर बरपाया। तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से 10 लोगों की मौत हो गई। बाराबंकी में पेड़, दीवार और टिन शेड के नीचे दबने से 5 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। वहीं, अयोध्या में अलग-अलग हादसों में 5 महिलाओं की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बाराबंकी के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई मौतों की जानकारी मिली है। राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है। पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को जो नुकसान हुआ, उसका भी राजस्व टीम से आंकलन कराया जाएगा।
वहीं, अयोध्या में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने जिले के कई इलाकों में कहर बरपाया। अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया। कई स्थानों पर पोल गिरने से बिजली गुल हो गई। गेहूं और आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है।

इसके साथ ही लखनऊ से अयोध्या की ओर आ रही कार बरईकला के पास पेड़ की चपेट में आ गई। यहां पर वाहनों का आवागमन थम गया। ग्रामीणों ने तेज आंधी की परवाह नही करते हुए पेड़ काटा, जिससे आवागमन बहाल हो सका। हाईवे पर बिजली के दर्जनों पोल और केबिल भी टूट कर गिर गए। पोल और केबिल को हटाकर हाईवे पर आवागमन बहाल कराया गया। इस बीच विसौली, मुबारकगंज, अरकुना और सरायनामू में बिजली के पोल और तारों के गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-