HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार आज शाम थम गया। इन सभी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिए पोलिंग पार्टियां मंगलवार (19 नवंबर 2024) को रवाना होंंगी। वहीं, मतगणना 23 नवंबर को होगी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) विधानसभा सीटे के लिए सभी पार्टियां ने कुछ दिनों जोरदार तरीके से प्रचार किया। इस दौरान नेताओं ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर के प्रमुख मुद्दों के लेकर एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा। वहीं, अब स्थानीय लोगों को उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करना है। इन 9 विधानसभा सीटों के लिए 90 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, उम्मीदवार खैर (सुरक्षित) और सीसामऊ सीट पर सबसे कम 5-5 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर 2024 को अधिसूचना जारी हुई थी। इसके बाद नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2024, नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर 2024 और नाम वापसी की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर थी। उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए व्यापक प्रचार किया। वहीं, विपक्षी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव सहित वरिष्ठ नेताओं ने अपनी पार्टी केृ उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। बहुजन समाज पार्टी की ओर से प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने थे, लेकिन कोर्ट में दायर याचिका की वजह से मिल्कीपुर में उपचुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की गई। पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। 2022 विधानसभा चुनाव में हारने के बाद गोरखनाथ बाबा ने अवधेश प्रसाद के चुनाव जीतने को लेकर याचिका दायर की थी। साथ ही बता दें कि सीसामऊ विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के विधायक के अयोग्य घोषित होने से खाली हुई है और बाकी 9 सीट विधायकों से सांसद बन जाने से खाली हुई है। इन 10 में से 5 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था, वहीं, बाकी 5 सीटें BJP और उसके सहयोगी दलों के पास थीं।
मतदान के दिन अयोध्या में रहेंगे सीएम योगी
20 नवंबर को मतदान के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में मौजूद रहेंगे। वो यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुट गए हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री के आगमन का अभी आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी रामजन्मभूमि में रामलला के दर्शन करने के साथ हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला के दरबार में भी माथा टेकेंगे। सीएम अयोध्या के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी करेंगे।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
DHANDERAS 2024: धनतेरस पर बाजारों में बरसा धन, उत्तर प्रदेश के हर शहर में खरीददारी के लिए उमड़े लोग
UP POLITICS: उत्तर प्रदेश में पोस्टर वॉर के जरिए राजनीति, सपा के ’27 के सत्ताधीश’ के जवाब में निषाद पार्टी ने खुद को बताया ’27 का खेवनहार’
BULANDSHAHR NEWS: बुलंदशहर में बड़ा हादसा.. ऑक्सीजन सिलेंडर फटने गिरा मकान, 6 की मौत