#Unnao #Suicide #Crime #उन्नाव #खुदकुशी #अपराध
KANPUR ZONE BUREAU: उन्नाव के बिहार थाना इलाके के भदेवरा गांव में एक महिला की खुदकुशी का मामला मामला आया है। उसने अपने 3 बच्चों के साथ ज़हर खाया था। इसके बाद सभी की हालत बिगड़ी तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से चारों को सुमेरपुर PHC में भर्ती कराया गया। PHC में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते वक्त महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं, बच्चों को कानपुर हैलेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
बता दें कि बिहार थाना इलाके के भदेवरा गांव के रहने वाले जगमोहन की 33 साल की पत्नी केकती ने आज सुबह अपनी 9 साल की बेटी महक, 7 साल के बेटेआर्यन, 3 साल की मानवी को जहरीला पदार्थ देने के बाद खुद भी जहर खाकर लिया।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त महिला का पति जगमोहन ग्राम प्रधान के घर मजदूरी कर रहा था। अचानक पत्नी और बच्चों की हालत बिगड़ने की सूचना पर वो घर पहुंचा। उसके घर पहुंचने से पहले ही मोहल्ले के लोगों की मदद से उसकी पत्नी और बच्चों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया गया था।
वहीं, मामले की जानकारी होने पर बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। फिलहाल वो इस मामले में की जांच कर रही है। बिहार थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रकाश पांडे ने बतया कि इल मामले में जो भी तथ्य मिलेंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही बता दें कि पुलिस की पूछताछ में महिला के पति ने बताया है कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार थी और पिछले 6 महीने से उसका इलाज चल रहा था। इससे पहले भी कई बार उसने छत से कूदने का भी प्रयास किया था। हांलाकि, फिलहाल घटना का सही कारण स्पष्ट नही हो सका है।