उन्नाव में कल हिस्ट्रीशीटर काले खा और उसके साथियों ने मिलकर गोताखोर मोहल्ले में रहने वाले भाकियू नेता की पत्थरबाजी कर लहूलुहान कर दिया था। परिजन घायल भाकियू नेता को कानपुर ले गए थे, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। मौत की सूचना मिलने पर गुस्सा आए पारिवारिक जनों ने उन्नाव और कानपुर को जोड़ने वाले नवीन पुल को जाम कर दिया। सूचना मिलने ही 6 थानों की फोर्स एक कम्पनी पीएसी सीओ सिटी एसडीम सहित भारी पुलिस पाल मौके पर पहुंच गई और समझा बूझकर जाम को खुलवाया गया।
कल देर रात डीएम और सपा ने घटनास्थल का जायजा लिया और साथ ही आरोपी के मोहल्ले वालों से पूछताछ की वहीं मृतक के परिजनों से मिलकर ढाँढस बंधाया। अधिकारियों ने रात में ही आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था। और अब उन्नाव पुलिस ने मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर काले खा समेत उसके साथी छोटू खान, सुहेल व जमशेद को पुलिस टीमों ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने एफआईआर में हत्या की धारा भी बढ़ाई है। उधर मृतक विनोद कश्यप के शव का कानपुर के हैलट अस्पताल में आज पोस्टमार्टम होना है। इसके बाद उसका शव शुक्लागंज लाया जाएगा।
मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस जब तक हिस्ट्रीशीटर का एनकाउंटर नहीं करती है और उसके घर पर बुलडोजर चलवा कर घर गिरने की मांग कर रहे हैं वह कह रहे हैं घर नहीं गिराती है तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। फिलहाल सभी पोस्टमार्टम होने के बाद शव आने का इंतजार कर रहे हैं। उधर, शव आने पर किसी प्रकार का कोई बवाल या आक्रोश न फैले इसको लेकर पुलिस भी तैयार हो गई है। सीओ स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। कई थाने की फोर्स भी मौजूद है। इसके साथ ही दो कंपनी पीएसी, रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दिया गया है। हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद अब बवाल होने की आशंका कम जताई जा रही है। पर परिजन हत्यारे काले खा के एनकाउंटर को लेकर एक बार फिर सड़कों पर उतर आई है। हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों और क्षेत्रीय लोगों ने नवीन पुल जाम कर दिया था। शांति व्यवस्था को लेकर गंगाघाट कोतवाली, सदर कोतवाली, दही थाना, अजगैन, सोहरामऊ, पुरवा, बीघापुर, अचलगंज, माखी, सफीपुर के अलावा विशेष फोर्स क्षेत्र में तैनात है। काले खा की गिरफ्तारी होने के बाद चंपापुरवा में रहने वाले क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश कुछ कम दिखाई पड़ा है। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बराबर नजर बनाए हुए हैं। नहीं बहुत जाते-जाते मृतक के परिजनों व मोहल्ले वासियों ने प्रदर्शन करना एक बार फिर से शुरू कर दिया है हाथों में धार्मिक झंडों को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। मुख्य आरोपीय काले खान को सामने लाने की बात परिजन लगातार कर रहे हैं। परिजन काले खा के एनकाउंटर की बात पर अड़े हुए। वहीं भीड़ को तीतर भीतर करने के लिए पुलिस ने लाठियां पटक कर भीड़ को हटा दिया है। वहीं पुलिस माइक से अलाउंस कर प्रदर्शन करने वालों को चेतावनी दे रही है। गुस्साए परिजनों व मोहल्ले वासियों ने पुराने पुल और क्रॉसिंग के पास प्रदर्शन करना शुरू किया था। फिलहाल पुलिस ने सभी को तीतर बितर कर दिया है।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। दर्ज मुकदमे में धाराएं बढ़ाई गई है। जिसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। वही इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रीति कश्यप की तहरीर पर जो मुकदमा दर्ज किया। उस FIR में बताया गया कि प्रीति के देवर बउआ कश्यप को काले खा और उसके समर्थक जबरदस्ती उठा ले गए थे। जब मेरे पति विनोद कश्यप भी मौके पर पहुंचे तो दोनों को ईट, पत्थर से बुरी तरह से मारा पीटा। बउआ और विनोद दोनों मौके पर बेहोश हो गए। घटना की जानकारी पर जो भी घायलों इनको बचाने जा रहे थे तो हम सभी पर ईंट पत्थरों से हमला किया गया। पुलिस ने काले खा और उसके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया