#UnnaoNews #ChildMarriage #FIR #उन्नाव #बालविवाह #बालसंरक्षण
KANPUR ZONE BUREAU: उन्नाव में एक नाबालिग की शादी कराए जाने के मामला सामने आया है। इस मामले में 111 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाल संरक्षण विभाग की टीम की तहरीर पर दर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।
बता दें कि सदर कोतवाली के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी सफीपुर कोतवाली इलाके के तहत आने वाले मिर्जापुर गांव में 22 साल के युवक रिंकू से तय हुई थी। 13 दिसंबर 2023 को शादी होनी थी, लेकिन बरात आने से 4 दिन पहले ही युवती अपने एक दोस्त के साथ बिना बताए घर से चली गई। वहीं, युवती के परिजनों ने विवाह की सारी तैयारियां पूरी कर ली थी और उन्हें लोकलाज का डर सता रहा था। ऐसे में उन्होंने अपनी 13 साल की बेटी से युवकी की शादी कराने का फैसला कर लिया।
इस दौरान किसी ने बाल विवाह कराने जाने की सूचना बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष प्रीति सिंह को दे दी। उनके निर्देश पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्रा की अगुवाई में टीम गांव पहुंची। यहां बाल विवाह कराने वालों ने ऐसा नाटक रचा की टीम भी गुमराह हो गई। घर के बाहर शादी के जोड़े में बड़ी बेटी से जयमाल की रस्म कराई गई, लेकिन घर के अंदर 13 साल की किशोरी से युवक की कर दी गई।
इसके बाद जानकारी होने पर 14 दिसंबर को बाल संरक्षण विभाग की टीम ने बच्ची को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया तो उसने विवाह होने की बात स्वीकार की। ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमारी की तहरीर पर रिंकू पाल, उसके पिता पदरी पाल, दोस्त मंजेश और भोला, इस शादी अहम भूमिका निभाने वाले फूलचंद्र, पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह, विवाह कराने वाले आचार्य अनुराग अवस्थी, सहयोग करने वाले सुमित पाल और मंगलू पाल सहित दोनों पक्ष के 11 लोगों पर नामजद FIR दर्ज हुई। साथ ही 100 अज्ञात घरातियों और बरातियों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया किशोरी से युवक की शादी की सूचना मिली थी। मौके पर टीम ने जांच की गई। मामला सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया। वहीं; कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।