KANPUR ZONE BUREAU: कन्नौज में NH-34 पर शनिवार शाम भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां डबल डेकर बस ने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और करीब 20 लोगों के घायल होने की ख़बर है।
बता दें कि ये हादसा NH-34 पर छिबरामऊ कोतवाली के सपा खेड़ा गांव के सामने हुआ है। हादसे के बाद मौके पर मौके पर चीख-पुकार मच गई थी। चीख-पुकार सुनते ही आस-पास के लोग दौड़े और घायलों की हर संभव मदद की कोशिश की गई।
इस दौरान सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस और आस-पास के लोगो ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज भर्ती करवाया है। डॉक्टर्स के मुताबिक अभी भी 5 लोगो की हालात गंभीर है। वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
हादसे में कोतवाली इलाके के मदारपुर गांव के रहने वाले सुधीर और राजू की मौत हुई है। वहीं, दीपक, विनोद दफेदार, चंद्र शेखर, कमलेश, हरीश चंद्र, सर्वेश कुमार, विशुन दयाल, राम विलास , रघुवीर सिंह, सुगर सिंह,रामू , राम विलास और नरेश चंद्र सहित कई लोग घायल हुए हैं।
देरी से पहुंची एंबुलेंस, लोगों ने हंगामा कर लगाया जाम
हादसे में घायल को अस्पताल ले जाने के लिया एंबुलेंस को फोन किया गया, लेकिन देरी से एंबुलेंस पहुंचे पर तीमारदारों ने नाराजगी जताई और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान सड़क जाम कर बस में आग लगाने का भी प्रयास किया गया। पुलिस ने किसी तरह समझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने लाठी पटक पर भी स्थिति पर काबू करने की कोशिश की। इस दौरान एसपी अमित कुमार आनंद भी मौके पर पहुंचे।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –