AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: अलीगढ़ जिले में सोमवार को एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने स्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनका नाम अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक है। दोनों की गिरफ्तारी अलीगढ़ के अलग-अलग इलाकों से हुई है। इनके कब्जे से पेन ड्राइव बरामद हुआ है।
ATS की शुरूआती जांच में सामने आया है कि अब्दुल्ला अर्सलान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में पेट्रो केमिकल इंजीनियरिंग का छात्र रह चुका है। वहीं, माज बिन तारिक ने बी. कॉम की पढ़ाई की है। बताया जा रहा है कि ये दोनों संदिग्ध आतंकी संगठन ISIS के पुणे मॉडयूल से जुड़े हुए थे और हैंडलर्स के निर्देशों पर ये उत्तर प्रदेश में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। साथ ही ये देश के कई शहरों में केमिकल बम से हमला करने की योजना में शामिल थे। हैंडलर्स ने इन दोनों की बातचीत ISIS के पुणे माड्यूल के सदस्यों से कराई थी और इनका प्रमुख काम हमले से लिए संसाधन उपलब्ध कराना था।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इनके ISIS के पुणे मॉड्यूल से जुड़े होने को लेकर जांच कर रही है। इस मॉड्यूल के तार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के साथ ही दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी से भी जुड़े बताए जा रहे हैं। ISIS के पुणे मॉड्यूल से जुड़े 8 सदस्यों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है। ISIS के इस मॉड्यूल में महिलाएं भी शामिल हैं।
शाहनवाज और रिजवान के संपर्क में थे दोनों
अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक ISIS के पुणे माड्यूल में शामिल माइनिंग इंजीनियर शाहनवाज और रिजवान के भी सीधे संपर्क में थे। शाहनवाज और रिजवान को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया है। स्पेशल सेल ने शाहनवाज को दिल्ली, रिजवान को लखनऊ और अरशद वारसी को मुरादाबाद से दबोचा था। शाहनवाज और रिजवान की गिरफ्तारी के लिए NIA ने 3–3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। बताया जा रहा है कि रिजवान की पत्नी अलफिया और शहनवाज की पत्नी और बहन भी ISIS के हैंडलर्स से बात करती थीं।
ISIS के पुणे मॉड्यूल ने कई राज्यों में अपना नेटवर्क बनाया है। इसमें उत्तर प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, झारंखड, केरल, कर्नाटक, गोवा समेत कई राज्य शामिल हैं। ये सभी भीड़भाड़ वाले बजारों के साथ ही कई नेताओं और मशहूर फिल्म एक्टर्स के आस-पास भी धमाके करने की योजना बना रहे थे। इस मॉड्यूल ने बड़े पैमाने पर विस्फोटक तैयार कर रखा था और इसके सदस्यों के पास से केमिकल बम बनाने से जुड़े सामान बरामद हो चुके हैं। इस मॉड्यूल में शामिल माइनिंग इंजीनियर शाहनवाज और AMU से पेट्रो केमिकल इंजीनियरिंग करने वाले अर्सलान की केमिकल बम तैयार में अहम भूमिका रही है। इस माड्यूल के सदस्य उत्तर प्रदेश चंदौली भी गए थे। साथ ही पुणे के जंगलों के साथ ही राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में इसका प्रयोग भी किया गया था।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
FIROZABAD NEWS: फिरोजाबाद में आग का तांडव, काठ बाजार इलाके में लगी भीषण आग
KAUSHAMBI NEWS: कौशांबी में देर रात आग का तांडव, 2 बच्चे झुलसे, लाखों रुपये का सामान जलकर खाक