HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: रविवार (9 मार्च 2025) को आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दुबई में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को शिकस्त देते हुए ट्रॉफी पर तीसरी बार कब्जा कर लिया। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत पांचवीं बार फाइनल में पहुंचा था और साल 2013 के बाद तीसरी बार ये खिताब अपने नाम किया।
भारत ने 12 साल बाद एक बार फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल में पहले खेलने के बाद न्यूजीलैंड ने 251 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली। वहीं, केएल राहुल 34 रनों पर नाबाद लौटे।

भारतीय टीम की इस शानदार जीत के बाद उत्तर प्रदेश में क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर जश्न मनाया।भारत की जीत के बाद उत्तर प्रदेश के कई शहरों में लोग देर रात हाथों में तिरंगे झंड़े और अपने पसंदीदा खिलाड़ी की तस्वीरें लेकर सड़कों पर उतर आए। भारतीय टीम के जीतते ही टीम इंडिया के फैंस ने भारत माता की जय के नारे लगाने लगे।इस दौरान सड़कों पर आतिशबाजी भी की गई। ऐसे में कई जगहों पर होली से पहले दिवाली जैसा नजारा दिखने लगा। वहीं, मैच के दौरान लोगों ने टीम इंडिया की जीत के लिए कई मंदिरों में पूजा भी की।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-