HIGHLIGHTS NEWS DESK: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के दिसंबर 2023 का सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल जारी कर दिया है। सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर रिलीज किया गया है। इस परीक्षा में शामिल हो रहे कैंडिडेट्स NTA की आधिकारिक वेबसाइट से शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही उन्हें इस लिंक पर क्लिक करके भी सब्जेक्ट वाइज शेडयूल मिल जाएगा।
इस शेड्यूल के मुताबिक 83 विषयों की परीक्षा 6 से 14 दिसंबर 2023 तक आयोजित होगी। कंप्यूटर बेस्ड मोड में ये परीक्षा 2 पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।
सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल जारी होने के बाद एग्जाम सिटी की डिटेल और एडमिट कार्ड जारी होगा। परीक्षा केंद्र के संबंध में जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले NTA और UGC NET की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगी। इसके बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार जरूरी जानकारी बताकर अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। UGC NET दिसंबर 2023 परीक्षा का रिजल्ट 10 जनवरी 2023 को जारी होगा।
बता दें कि पूरे देश के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए UGC NET परीक्षा आयोजित की जाती है। UGC NET दिसंबर 2023 परीक्षा के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स फोन नंबर 011-4075900 पर कॉल करके या ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।