HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: फिरोजाबाद में टूंडला-एटा रोड पर रजावली थाना इलाके में रविवार को भीषण हादसा हुआ। यहां कार, बाइक, स्कूटी और साइकिल की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और और 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों में 1 महिला सहित 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि टूंडला-एटा मार्ग पर नगला सिकंदर गांव के नजदीक आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी के रहने वाला युवक बाइक से एटा की तरफ जा रहा था। वहीं, एटा जिले के पिलुआ थाना इलाके के नगला सुंदर में रहने वाला युवक अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर सवार थे। वहीं, एक कार एटा से टूंडला की तरफ जा रही थी और एक साइकिल सवार भी वहां से गुजर रहा था। इस दौरान इन चारों वाहनों की टक्कर हो गई।
इस हादसे में 52 साल के राजवीर और 36 साल के राजवीर विशाल की मौत हुई। वही, विशाल की पत्नी को इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है। वहीं, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है और मामले की जांच कर रही है।
बाराबंकी में कार और ई-रिक्शा में टक्कर, 1 महिला की मौत, 7 घायल
बाराबंकी में रविवार को कार और ई-रिक्शा में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है। वहीं 7 लोग घायल हो हुए हैं। घायलों में 2 लोगों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। बता दें हादसा होते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई थी। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। 8 घायलों में 3 की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफतर किया गया। जिला अस्पताल भेजे गए 3 लोगों में 1 महिला की मौत हो गई। वहीं, 1 व्यक्ति की अब लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
KAUSHAMBI NEWS: कौशांबी में एक परिवार के लिए काल बना अंगीठी का धुआं !.. गर्भवती महिला की मौत.. पति और उसकी मां का इलाज जारीEdit