PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और इसके लिए आज से 6 दिनों का अनुष्ठान शुरू हुआ है। वहीं, इस वक्त पूरा देश का माहौल राममय है। भगवान राम को लेकर बने भक्ति गीत भी लोगों की जु़बान पर चढ़े हुए हैं और लगातार नए गीत लिखे जा रहे हैं, लॉन्च किए रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार (16 जनवरी 2024) को प्रयागराज में हिट फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले एक नया म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया गया है।
इस म्यूजिक एल्बम को प्रयागराज के जाने-माने कलाकार बंधुओं प्रियांशु श्रीवास्तव ‘दीपक’ और आशीष शर्मा ने अपने सुरों से सजाया है। वरिष्ठ पत्रकार राजीव कुमार वर्मा ने इस एल्बम के सभी गीत लिखे हैं और कई कलाकारों ने इसमें अपना अहम योगदान दिया है। प्रियांशु ने गीतों में अपनी आवाज देने के साथ ही निर्देशन भी किया है, जिसमें उनका साथ सौरभ तिवारी ने दिया है। पिक्सल बीट स्टूडियो में सौरभ तिवारी ने प्रोडक्शन और वीडियो शूट में अहनी अहम भूमिका निभाई। वहीं, गीतों की रिकॉर्डिंग और एडिटिंग संदीप स्टूडियो में हुई, जिसमें आशीष शर्मा ने भी सहयोग किया।
राम भक्ति के गीतों से सजा ये म्यूजिक एल्बम सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित हर सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर फॉलोअर्स रील बनाने में जुट गए हैं। कई देशों में इस म्यूजिक एल्बम के मीतों पर रील बनाए जा रहे हैं।
गायक प्रियांशु श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने प्रभु श्रीराम के इन गीतों के जरिए प्रयागराज से लेकर विश्व भर में माहौल को भक्तिमय बनाए रखने की पूरी कोशिश है। लॉन्चिंग के चंद घंटों में ही ये एल्बम सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर सुनाई और दिखाई दे रहा है, जिससे वो काफी खुशी हैं। प्रियांशु ने कहा कि 22 जनवरी तक उनके गीत देश के एवं देश के बाहर हर राम भक्त की जुबान पर गूंजे यह उनका सपना है।
वहीं, पहली बार अपने लिखित गीतों से चर्चा में आए वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार राजीव वर्मा अपने गीतों को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ये गीत इतना सराहा जाएगा।
यहां सुनें नया लॉन्च हुआ गीत-
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –