LUCKNOW ZONE BUREAU: रक्षाबंधन पर इस बार भी योगी सरकार की ओर से महिलाओं कौ बड़ी सौगात मिली है। दरअसल, रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश में रोडवेज की बसों में महिलाएं इस बार भी मुफ्त में सफर कर सकेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (8 अगस्त 2024) को समीझा बैठक के दौरान इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रक्षाबंधन के मद्देनजर 18 अगस्त की रात से 19 अगस्त की रात तक महिलाओं को राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बहनें रक्षाबंधन पर भाइयों को राखी बांधने लिए जाती हैं। इसलिए उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में मुफ्त सफर करने की सुविधा दी जाए।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (8 अगस्त 2024) को कानून व्यवस्था, बाढ़ की वर्तमान स्थिति और आगामी त्योहारों को लेकर समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक में ज़ोन, मंडल, रेंज और जिला स्तर के अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में सीएम योगी ने कहा कि महिला सुरक्षा राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। आगामी 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। किसी भी कारण से कोई अराजक तत्व माहौल खराब करने का प्रयास कर सकता है। इसलिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाएं।
13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘काकोरी कांड’ के शताब्दी वर्ष को लेकर भी बता की। उन्होंने कहा कि ये पूरा साल आजादी के नायकों को समर्पित रहेगा। इसी श्रृंखला में 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ जन अभियान के तहत प्रदेश के हर आवास और हर कार्यालय पर तिरंगा फहराया जाएगा।
फर्जी खबरों पर भी नजर रखने का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीझा बैठक के दौरान अधिकारियों से फर्जी खबरों पर भी नजर रखने को भी कहा है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों को सतर्क रहना होगा। अगर कोई फर्जी ख़बर है तो फौरन तथ्यों के साथ उसका खंडन किया जाना चाहिए। विभिन्न संगठनों के विचार लोकतांत्रिक तरीके से सुने जाने चाहिए। किसी को भी अराजकता फैलाने की आजादी नहीं दी जा सकती।
बाढ़ की मौजूदा स्थिति की हुई समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक बाढ़ की मौजूदा स्थिति की भी। समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि इस साल अब तक 12 जिलों में 120% से अधिक बारिश हुई है। 27 जिलों में सामान्य बारिश की हुई है। 80% से 60% यानी कम बारिश वाले 18 जिले हैं और 14 जिलों में 60 % से 40% यानी बेहद कम बारिश हुई है। जौनपुर, शामली, फतेहपुर तथा जिले ऐसे हैं जहां 40% से भी कम बारिश हुई है। बलिया, सीतापुर, बांदा, बाराबंकी, बिजनौर, फर्रुखाबाद, प्रयागराज और वाराणसी में अभी भी बाढ़ की स्थिति है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित जिलों में स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप राहत एवं बचाव कार्य जारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को दी जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। अगर वेंडर द्वारा आपूर्ति में गड़बड़ी की जाती है तो तत्काल कार्रवाई की जाए।
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर भी सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते में 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त को होने जा रही पुलिस भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से पूरी शुचिता के साथ सकुशल संपन्न कराने के लिए भी निर्देशन दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों को अलर्ट रहना होगा। वरिष्ठ अधिकारीगअपने क्षेत्र के हर एक परीक्षा केंद्र का सूक्ष्मता का निरीक्षण कर लें। परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए शासन स्तर से आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। उच्च स्तर से दिए जा रहे निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें। परीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का आवागमन होगा। आवागमन में असुविधा ना हो। इसका प्रबंधन समय से कर लिया जाए। महिला अभ्यर्थियों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-