PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा आज प्रयागराज पहुंची और 2025 के महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रयागराज जंक्शन, फाफामऊ, प्रयागराज संगम, प्रयाग जंक्शन, झूंसी और रामबाग रेलवे स्टेशन के अलावा मेला क्षेत्र स्थित आई ट्रिपल सी का भी निरीक्षण लिया। प्रयागराज जंक्शन के कंट्रोल टावर पर जाकर उन्होंने महाकुंभ को लेकर किए जा रहे क्राउड मैनेजमेंट प्लान के बारे में भी जानकारी हासिल की।
इस दौरान रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने प्रयागराज जंक्शन की क्रू लॉबी में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास का कार्य चल रहा है। इसका एक हिस्सा महाकुंभ के पहले पूरा करने की तैयारी है और पूरा निर्माण करीब 2 साल में हो सकेगा। उन्होंने कहा कि रेलवे महाकुंभ के मद्देनजर सुरक्षा और संरक्षा को लेकर तमाम इंतजाम कर रहा है। साल 2019 में लगे कुंभ के दौरान मुख्य स्नान पर्व पर 530 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था। इस बार प्रमुख स्नान पर्व पर 900 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है। अगर जरूरत हुई तो इससे अधिक ट्रेनों का भी संचालन किया जा सकता है।
रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से सभी रेल इंजनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड कैमरे (AI कैमरे) लगेंगे। इस तरह के कैमरे स्टेशन के यार्ड में भी लगाए जाएंगे। महाकुंभ के दौरान पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। जीआरपी, पुलिस, आरपीएफ और रेलवे की अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलग से ट्रैक की निगरानी रखेंगी। स्नान पर्व के दौरान संगम स्टेशन यात्रियों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। साथ ही कहा कि रेलवे ने राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए प्लान भी तैयार किया है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तर रेलवे के जंघई से फाफामऊ दोहरीकरण कार्य और वाराणसी से प्रयागराज एनईआर का दोहरीकरण कार्य महाकुंभ से पहले पूरा कर लिया जाएगा। प्रयागराज में तमाम रेल ओवर ब्रिज, रेल अंडर ब्रिज का भी निर्माण चल रहा है। आने वाले दिनों में इसका भी लाभ शहरियों को मिलेगा। इसके पहले उन्होंने प्रयागराज जंक्शन के यात्री आश्रय स्थल, कंट्रोल टावर और फुट ओवर ब्रिज सहित सिविल लाइंस साइड में बने स्लीपिंग पॉड का भी निरीक्षण किया।
रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष के दौरे के दौरान एनसीआर के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी, एनआर जीएम शोभुन चौधुरी, एनईआर जीमए सौम्या माथुर, डीआरएम प्रयागराज हिमांशु बडोनी, डीआरएम लखनऊ एसएम शर्मा, डीआरएम वाराणसी वीके श्रीवास्तव, सीपीआरओ एनआर हिमांशु शेखर उपाध्याय, सीपीआरओ एनसीआर शशिकांत त्रिपाठी और सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।