PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं (UPPCS और ROARO) की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स का पिछले 2 दिनों से प्रोटेस्ट जारी है। स्टूडेंट्स नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं। स्टूडेंट्स की मांग की है कि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया के तहत एक दिन में एक ही शिफ्ट में परीक्षा होनी है। स्टू़डेंट्स के मुताबिक परीक्षा कई शिफ्ट में होने से पेपर के सरल और कठिन होने से परीक्षार्थियों को नुकसान होगा। स्टूडेंट्स ने सोमवार ( 11 नवंबर 2024) से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के गेट पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। इस बीच उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स की टीम स्टूडेंट्स के बीच पहुंची। इस दौरान उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ संदीप कुमार ने स्टूडेंट्स से बातचीत करते हुए स्टू़डेंट्स के दिक्कतों को समझा। साथ ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के रुख को लेकर भी स्टूडेट्स से बातचीत की।
बता दें कि प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के ऑफिस के गेट पर स्टूडेट्स के विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। गेट पर जहां स्टूडेट्स बड़ी संख्या में एकजुट होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वही, भारी फोर्स की भी तैनाती कर दी गई है। साथ ही पुलिस ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के ऑफिस के आस-पास की सारी दुकानें बंद कर दी गई हैं और बैरिकेडिंग लगाकर हर आने-जाने वाले पर पैनी नज़र रखी जा रहा है। आंदोलन को खत्म करने का आयोग और प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है। प्रयागराज के डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार ने स्टू़डेंट्स को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।
वहीं, स्टूडेंट्स ने सोमवार को रातभर जमकर प्रदर्शन किया। स्टूडे्ट्स ‘न बटेंगे, न हटेंगे’ जैसे कई नारों और गीतों के साथ खाली बोतल पीटते हुए अपनी आवाज बुलंद कर रहें। तख्तियों और पोस्टर्स के जरिए भी स्टूडेंट्स अपनी बात पुरजोर तरीके से रखने नज़र आए। इस दौरान स्टूडेंट्स ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत के खिलाफ भी नारेबाजी की। इस बीच आयोग की तरफ बढ़ रहे स्टू़डेंट्स की भीड़ को पुलिस ने खदेड़ने की भी कोशिश की है। लेकिन, मोबाइल फोन का टॉर्च जलाकर स्टूडेंट्स नारेबाजी करते रहे।
छात्रों के आंदोलन के चलते राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने अपने ‘एक्स’ हैंडल के जरिए कहा कि भाजपा के एजेंडे में सिर्फ़ चुनाव है और भाजपा राज में अभ्यर्थियों के हिस्से में सिर्फ़ तनाव आया है। उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने भी अपने एक्स हैंडल के जरिए लिखा कि उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस और आरओ-एआरओ की भी प्रारंभिक परीक्षा-2024 एक समय में कराने में विफलता को लेकर आक्रोशित छात्रों पर पुलिस कार्रवाई से उत्पन्न स्थिति की खबर का व्यापक चर्चा में रहना स्वाभाविक है। वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर प्रतियोगी छात्रों की मांग को जायज बताया है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
DHANDERAS 2024: धनतेरस पर बाजारों में बरसा धन, उत्तर प्रदेश के हर शहर में खरीददारी के लिए उमड़े लोग
UP POLITICS: उत्तर प्रदेश में पोस्टर वॉर के जरिए राजनीति, सपा के ’27 के सत्ताधीश’ के जवाब में निषाद पार्टी ने खुद को बताया ’27 का खेवनहार’
BULANDSHAHR NEWS: बुलंदशहर में बड़ा हादसा.. ऑक्सीजन सिलेंडर फटने गिरा मकान, 6 की मौत