PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड स्थित लाइन शाह बाबा मजार फुट ओवर ब्रिज पर शनिवार रात (7 सिंतंबर 2024 की रात) आग लग गई। हालांकि, रेलवे के अधिकारियों की मुस्तैदी के चलते आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्राथमिक जांच के दौरान आग लगने की वजह सिगनलिंग केबल में शार्ट सर्किट बताया गया है।
बताया जा रहा है कि रात करीब 11.10 बजे अचानक लगी आगी। इससे जंक्शन पर अफरा तफरी मच गई। आग लगने के दौरान पुल पर मौजूद यात्री डरकर भागने लगे। पुल पर मौजूद यात्री सीढ़ी के जरिए अन्य प्लेटफार्म की तरफ भागने लगे। इस दौरान रेलवे प्रशासन ने पुल पर यात्रियों की आवाजाही रोक दी।
वहीं, सूचना मिलते ही स्टेशन निदेशक वीके द्विवेदी सहित रेलवे के की अधिकारी मजार पुल पर पहुंच गए थे। साथ ही स्टेशन पर तैनात कर्मचारी और आरपीएफ जवान अग्नि शमन यंत्र के साथ फौरन पहुंच गए थे।।आग से काफी धुआं फैल गया था।
इस दौरान फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। रात 11.30 बजे किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान करीब 15 मिनट के लिए वहां रेल संचालन भी ऐहतियातन रोक दिया गया था। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-