PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज में जिला अपराध निरोधक कमेटी की अहम बैठक रविवार (1 सितंबर 2024) को हुई। चौक इलाके के आर्य समाज मंदिर परिसर मेंआयोजित हुई इस बैठक में जिला अपराध निरोधक कमेटी के केंद्रीय पदाधिकारी, तहसील सचिव और वार्ड अधिकारी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता अजीत सिंह ने की। इस बैठक में साइबर अपराध सेल के इंजीनियर जय प्रकाश ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। बैठक का संचालन संगठन सचिव सतीश चंद्र मिश्र ने किया।
बैठक में 2 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने जा रही जिला अपराध निरोधक कमेटी के वार्षिकोत्सव और महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन में प्रशासन के सहयोग सहित कई खास मसलों पर विमर्श हुआ। साथ ही विश्वकर्मा पूजा सहित आने वाले सभी त्योहारों के दौरान भी प्रशासन का सहयोग देने को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय रूप से काम करने वाले सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। वहीं, अगली बैठक में महाकुंभ 2025 के मद्देनजर विस्तार से चर्चा करने का निर्णय किया गया। साथ ही कमेटी ने सक्रिय नहीं रहने वाले 175 सदस्यों की निष्कासित करने की कार्रवाई भी की गई।
बैठक को अजीत सिंह के साथ ही विधि सलाहकार लक्ष्मीकांत मिश्रा, और सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया। बैठक में यमुनापार यूथ टीम प्रभारी मनीष विश्वकर्मा और उनकी टीम के सदस्य उमेश पांडेय, सक्षम शर्मा और गौरव विश्वकर्मा मौजूद रहे। वहीं, औद्योगिक क्षेत्र से सुधीर प्रजापति, गंगा पार से सोनिका केसरी, वीके श्रीवास्तव, ममता मिश्रा, मोहम्मद रफी, सुधा गौड़ ,संदीप सोनी, रोहित सिंह, सिद्धार्थ मिश्रा, हिमांशु सिंह, क़यामउद्दीन, मोहम्मद रफी वकार आंसरी, निशिकांत श्रीवास्तव और श्रवण गौड़ की भी मौजूदगी रही।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
PRAYAGRAJ NEWS: प्रयागराज जंक्शन के पुल पर अचानक लगी आग, जान बचाकर भागे यात्री