SANDEEP SRIVASTAVA, PRAYAGRAJ: प्रयागराज के नैनी इलाके में 27 अक्टूबर 2023 से जारी ग्राम शिल्प महोत्सव में आज की शाम बेहद खास है। आज मंच पर कई एलबम से विशेष पहचान बना चुकीं गायिका मोहिनी द्विवेदी और कई टीवी कार्यक्रमों के हिस्सा रह चुके गायक वैभव मिश्रा लोगों के बीच पहुंचे हैं। इस दौरान दोनों सुर साधकों की आवाज सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ चुकी है।
वहीं, इससे पहले शनिवार की शाम भी बेहद खास रही। ग्राम शिल्क महोत्सव के मंच पर आठवें दिन शिक्षा के साथ- साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी विशेष पहचान बना चुके शकुन विद्या निकेतन के स्टूडेंट्स ने जबरदस्त परफॉरमेंस दी, वहीं इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पैड वुमन के तौर पर फेमस हो चुकीं ऑस्कर अवॉर्ड विजेता सुमन ने शिरकत की।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए काफी अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि महिलाओं में पीरियड के दौरान सैनिटरी पैड के उपयोग को लेकर जागरूकता जरूरी है। साथ ही बताया कि अब वो महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर को लेकर भी जागरूक कर रही हैं। बता दें कि सुमन को सैनिटरी पैड के लिए बनाई गई डॉक्यूमेंट्री के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है और अमेरिका में उन्हें नारी सशक्तिकरण के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर भी चुना गया है।
इस दौरान सुमन की अहम बातें सुनने और शकुन विद्या निकेतन के स्टूडेंट्स का परफॉरमेंस देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। वहीं, अपने स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाने शकुन विद्या निकेतन की प्रबंधक आकांक्षा मिश्रा ने भी महोत्सव में शिरकत की। उन्हें पैड वुमन और ऑस्कर अवॉर्ड विजेता सुमन ने अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान आकांक्षा मिश्रा ने कहा कि बच्चों में ऊर्जा बहुत होती है और हम सभी को ये समझना होगा है कि उनकी उर्जा का सही उपयोग कैसे किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान स्वदेश सेवा संस्थान के निदेशक सचिन भी मौजूद रहे। सचिन प्रयागराज में कई बच्चों को बिना फीस के शिक्षा उपलब्ध करवाने में सहयोग कर रहे हैं। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन और निर्देशन यमुनापार कलाकार संघ के अध्यक्ष प्रियांशु श्रीवास्तव ने किया। उनका साथ यमुनापार कलाकार संघ के उपाध्यक्ष आशीष शर्मा ने दिया। साथ ही नीतू राय, नितिन, विजय, चानवी जायसवाल और धनंजय सिंह ने खास सहयोग किया। वहीं, कार्यक्रम के अंत में पैड वुमन और ऑस्कर अवॉर्ड विजेता सुमन ने प्रियांशु श्रीवास्तव और आशीष शर्मा को स्वामी विवेकानंद की पुस्तक भेंट करते हुए उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया ।
ग्राम शिल्प महोत्सव में हर दिन खास कार्यक्रम
ग्राम शिल्प महोत्सव के मंच पर हर दिन खास कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। शुक्रवार को ग्राम शिल्प महोत्सव के सातवें दिन मंच पर प्रयागराज के साथ-साथ देश का गौरव माने जाने वाले कई सुविख्यात गायक एक साथ नजर आए और अपने भजनों की प्रस्तुति से भक्ति रस की वो धारा बहा दी, जिसमें हर कोई पसंद करता नजर आया और भक्ति भाव में डूब गया। इस दौरान उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की सूचीबद्ध लोक गायिका संदीपमा वर्मा ने लोक गायन प्रस्तुत किया। इसके बाद विशेष तौर से कार्यक्रम में शामिल हुए भजन गायक सूर्य प्रकाश दुबे ने अपने भजनों के जरिए माहौल को राममय बना और टी-सीरीज फेम गायिका स्वाती निरखी ने अपने भजनों से दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। अंत में भजन गंधर्व के तौर पर दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुके रत्नेश दुबे ने अपने भजनों की जबरदस्त प्रस्तुति दी। उन्होंने एक के बाद एक कई भजन लगातार गाकर ग्राम शिल्प महोत्सव के परिसर में मौजूद सभी लोगों को भक्ति-भाव से परिपूर्ण कर दिया। इससे पहले गुरुवार को यहां लोक साहित्य और संस्कृति की धारा बहती दिखाई दी। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाले उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के सूचीबद्ध कलाकार विवेक शांति विशाल ने निर्गुण और राम भजन की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। विवेक ने लगातार निर्गुण भक्ति के एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान दर्शकों की तालियां से शिल्प महोत्तव का पूरा क्षेत्र गूंज ऊठा। कार्यक्रम के दूसरे चरण में मां शारदा संगीत समिति के छात्र-छात्राओं ने प्रयागराज के पारंपरिक नृत्य ‘ढेड़िया’ की प्रस्तुति दी। शिक्षकों और शिक्षिकाओं के कुशल निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन और नृत्य की सराहनीय प्रस्तुतियां दी। वहीं, इससे पहले बुधवार की शाम ‘मेरी माटी- मेरा देश’ से जुड़े लोकगीतों की प्रस्तुति हुई। संस्कृति मंत्रालय के सूचीबद्ध गायक दीपेश कुमार और उनके साथ साथियों ने लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। कृष्ण कुमार सत्यार्थी, सत्यवान कुमार और दिलीप चौधरी ने खास तौर से अपने लोक गीतों से दर्शकों को बांधे रखा।
पीयूष ग्राम उद्योग सेवा समिति है आयोजक
नैनी इलाके में उद्योग नगर के NSIC परिसर में ग्राम शिल्प महोत्सव का आयोजन पीयूष ग्राम उद्योग सेवा समिति की ओर से किया जा है। यहां हर दिन शाम को विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। साथ ही उत्तर प्रदेश के खास शहरों के साथ ही अन्य प्रदेशों के सामानों के स्टॉल लगाए गए हैं। इसके आयोजन में संरक्षक के तौर पर शशांक शेखर पांडे और सचिव दत्तात्रेय पांडे ने अपनी विशेष भूमिका निभाई है। साथ ही हर दिन मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन यमुनापार कलाकार संघ के अध्यक्ष प्रियांशु श्रीवास्तव कर रहे हैं। इस दौरान उनका साथ फेमस भजन गायक आशीष शर्मा और संगीत की कई विधाओं में पारंगत नीतू राय दे रही हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन में शिखा गुप्ता, अजय सोनी, दिनेश यादव, विजय, रमाकांत शास्त्री, अभिषेक सिंह, चान्वी जायसवाल और दया ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है। साथ ही बता दें कि ग्राम शिल्प महोत्सव के मंच पर कई विद्यालयों के छात्र और छात्राएं लगातार प्रस्तुति दे रहे हैं। शकुन विद्या निकेतन के साथ ही पतंजलि ऋषिकुल और मां शारदा संगीत समिति के स्टूडेंट्स ने अब तक शानदार और धामकेदार परफॉरमेंस दिया है। ग्राम शिल्प महोत्सव के मंच पर 30 और 31 अक्टूबर 2023 को आयोजित हुई सांस्कृतिक और शैक्षणिक प्रतियोगिता में प्रयागराज जिले के 36 से ज्यादा विद्यालयों के बच्चों ने ऑडिशन राउंड से फाइनल राउंड तक का सफर तय किया। शीर्ष प्रतिभागियों का फाइनल राउंड ग्राम शिल्प महोत्सव के मंच पर शानदार तरीके से आयोजित किया गया, जिसमें संगीत की अलग-अलग विधाओं में पारंगत हस्तियों ने भी शिरकत की और बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई। गायन प्रतियोगिता में मशहूर गजल गायक आशुतोष श्रीवास्तव और गणेश देववंश, श्लोक प्रतियोगियता में शशांक शेखर पांडेय, वादन प्रतियोगिता में प्रयाग संगीत समिति की शिक्षिका नीतू मालवीय और नृत्य प्रतियोगिता में प्रयाग संगीत समिति की शिक्षिका दुर्गेश श्रीवास्तव ने जज के तौर पर शिरकत की।