PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के की वारदात को लेकर प्रयागराज में रहने वाले लोग भी काफी आक्रोशित हैं। समाज के हर वर्ग में इस वारदात को लेकर गुस्सा है। यहां भी लोग अपने-अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां शनिवार (24 अगस्त 2024) को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कैंडल मार्च निकाला।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कैंडल मार्च प्रयागराज के करेली इलाके में निकाला। इस मार्च में मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस मार्च को निकालने में सबसे अहम भूमिका मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पूर्वी उत्तर प्रदेश सह संयोजक फरीद साबरी की रही। इस दौरान उनका साथ वाकिम अहमद, शकील सलमानी, मोहम्मद मामून और मोहम्मद साजिद ने दिया।
बता दें कि कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के की वारदात ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस मामले में CBI जांच जारी है और सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को स्वत: संज्ञान ले लिया है। साथ ही पूरे देश में इस वारदात को लेकर आक्रोश है। इन दिनों समाज का हर वर्ग अपने-अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहा है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-