PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: आज से प्रयागराज से मां वैष्णो देवी धाम के लिए सीधी ट्रेन शुरू हुई है। सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से जम्मू मेल को फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सूबेदारगंज से ये ट्रेन सुबह 10:35 बजे रवाना हुई और अगले दिन सुबह 9:15 बजे कटरा पहुंचेगी। इस दौरान प्रयागराज के मेयर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, विधायक और पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और एडीआरएम संजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
बता दें कि इससे पहले प्रयागराज से सीधे कटरा के लिए कोई ट्रेन सेवा नहीं थी। फिलहाल जम्मू के लिए मुरी और ऊधमपुर के लिए सीधी ट्रेनें चलती है। जम्मू मेल अब सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से सीधे माता वैष्णो देवी धाम तक जाएगी। दिल्ली से कटरा के बीच पहले से संचालित इस ट्रेन का सूबेदारगंज तक विस्तार रेलवे बोर्ड ने 2 महीने पहले मंजूर किया था। फिलहाल 14033 जम्मू मेल सूबेदारगंज से और 14034 जम्मू मेल कटरा से रवाना होगी, लेकिन 5 जनवरी 2025 से इसका नंबर बदल जाएंगा। इन दिन से 20433 जम्मू मेल सूबेदारगंज से और 20434 कटरा से रवाना होगी।
सूबेदारगंज से रवाना होने के बाद जम्मू मेल फतेहपुर, गोविंदपुरी, टुंडला और अलीगढ़ स्टेशन पर रुकेगी। शाम 7:50 बजे ये ट्रेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 15 मिनट के ठहराव के बाद ये रात 8:10 बजे कटरा के लिए रवाना होगी। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाद इस ट्रेन का ठहराव सब्जी मंडी, नरेला, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, राजपुरा, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर, टांडा उरमार, दसुइया, मुकरैन, पठानकोट, कठुआ, हीरानगर, विजयपुर, जम्मू तवी और मेजर कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों पर होगा।
ये ट्रेन कटरा से दोपहर 3:20 बजे चलकर अगले दिन 12:35 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। 22 कोच वाली इस एलएचबी रेक ट्रेन में 4 सामान्य श्रेणी, 7 स्लीपर, 6एसी थ्री, 2 एसी टू, 1 एसी फर्स्ट और 2 SLR श्रेणी के कोच हैं।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-