#Prayagraj #Crime #Murder #Police #प्रयागराज #मासूम #तमीम #हत्या
PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज के हल्दी कला गांव में गुरुवार सुबह 6 साल के बच्चे तमीम की सिर कूंची हुई लाश उसके ही घर के पीछे मिली, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। नैनी क्षेत्र के औद्योगिक थाना इलाके में हुई इस वारदात की जांच पिछले 2 दिनों से जारी है, लेकिन पुलिस ने अब तक हत्यारों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। साथ ही हत्या की वजह भी साफ नहीं हो सकी है।
बता दें कि प्रयागराज के हल्दी कला गांव में रहने वाले कामरान का 6 साल का बेटा तमीम उर्फ़ गोलू बुधवार शाम को अपने घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया था। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वो नहीं मिला। ऐसे में परिजनों ने औद्योगिक थाने में अपने बच्चे के गुमशुदगी की सूचना दी। इसके बाद गुरुवार सुबह घर के पीछे तालाब के पास उनकी लाश मिली।
बताया जा रहा है कि बच्चे का सिर पत्थर या उसकी जैसी किसी चीज से कूंचा हुआ नजर आया था। चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में भी जख्म के निशान थे और मौके पर खून से सना ईंट भी पड़ा था। वहीं, बच्चे की मौत की सूचना पर उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई। इस मामले में पुलिस ने पहले हल्दी कला गांव के ही 2 लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा। इसके बात एक और व्यक्ति को पूछताछ की भी जानकारी सामने आई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिनसे पूछताछ कर रही है, उनमें से 2 तमीम के घर के नजदीक रहने वाले किशोर हैं और तमीत को आखिरी बार उन्हीं के साथ देखा गया। वहीं, तमीम के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर 4 जख्मों का होना बताया जा रहा है। इसमें कहा गया गया कि सिर और चेहरे पर लगे जख्म ही उसके लिए घातक साबित हुए।