UTTAR PRADESH HIGHLIGHTSUTTAR PRADESH HIGHLIGHTS

PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियां तेज गति से चल रही हैं। आज अर्द्धसैनिक बल और पुलिस ने पैदल रूट मार्च किया। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।

प्रयागराज के औद्योगिक थाना इलाके में भी पुलिस ने अर्धसैनिक बल के साथ लवायन कला और मवैया सहित कई इलाकों में भ्रमण करते हुए आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन करने, क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने, भय रहित मतदान करने, बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने, किसी भी उम्मीदवार और व्यक्ति की ओर प्रलोभन दिए जाने और क्षेत्र में धनबल, मादक पदार्थों के वितरण संबंधी सूचना सामने आने पर तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया।

इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की भी अपील की गई। लोगों को बेखौफ होकर मतदान में हिस्सा लेने और सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान औद्योगिक थाना इलाके के प्रभारी निरीक्षक और सड़वा पुलिस चौकी इंचार्ज चंद्रपाल सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –

LOK SABHA ELECTION 2024: 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, UP में सभी चरणों में मतदान, 4 जून को आएंगे नतीजे

UP WEATHER UPDATE: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम, कई जिलों में आंधी-बारिश के बाद गिरा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *