PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज में नकली नोट छापने की फैक्ट्री चलाने का बड़ा आपराधिक मामला सामने आया है। यहां के अतरसुइया इलाके के एक मदरसे में नकली नोट छापने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ हुआ है। पुलिस के मुताबिक नकली नोट छापने की फैक्ट्री एक मौलवी की देखरेख में चल रहा थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मौलवी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही डेढ़ लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने आज नकली नोट छापने के सभी आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया और इस अपराध के संबंध में जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिद-ए-आजम में नकली नोट काफी दिनों से छापा जा रहा था। साथ ही नकली नोट कई जगहों पर सप्लाई भी की जा रही थी।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो खलबली मच गई। पुलिस ने मौके से डेढ़ लाख रुपये के नकली नोट बरामद करते हुए मौलवी मोहम्मद तफ्सीरुल सहित उसके गिरोह के सदस्य मोहम्मद अफजल, मोहम्मद शाहिद और आफरीन को गिरफ्तार किया है। मौलवी तफ्सीरुल मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला बताया जा रहा है। गिरोह का सरगना जहीर खान भी उड़ीसा में मौलवी के ही गांव का रहने वाला है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
UP TOP NEWS: योगगुरु स्वामी रामदेव ने CM योगी से की शिष्टाचार भेंट, गोरखनाथ मंदिर में की पूजा