‘HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी पहुंचाने के आरोप में पूरे उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को कुल 262 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सिपाही भर्ती परीक्षा से जुड़े मामले में एसटीएफ और यूपी पुलिस ने शनिवार को 194 लोगों को गिरफ्तार किया था, वहीं रविवार को 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया। रविवार को गिरफ्तार आरोपियों में पुलिस और पीएसी का 1-1 सिपाही भी शामिल है।
इसके साथ ही परीक्षा के दौरान कई खामियां मिलीं। वाराणसी में रविवार को कुछ केंद्रों पर अभ्यर्थी पेपर कुछ सवाल मिस प्रिंट होने से परेशान रहे। इससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। वही, केंद्रों पर प्रवेश को लेकर भी अफरा तफरी जैसा माहौल रहा। इसके साथ ही कमरे में बैठने के दौरान भी कुछ जगहों अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ा।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –