HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: भारतीय प्रेस परिषद (P.C.I.) ने सोमवार (5 अगस्त 2024) को कई पत्रकारों को उनकी उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया। इस दौरान अलग-अलग कैटेगरी में पत्रकारोँ को पुरस्कार दिया गया है। भारतीय प्रेस परिषद (P.C.I.) की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश जोशी की मौजूदगी में वरिष्ठ पत्रकार अशोक टंडन और रामबहादुर राय ने पत्रकारों को पुरस्कार प्रदान किए। प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (P.T.I.) के कार्यकारी संपादक जी सुधाकर नायर इन पुरस्कारों के चयन के लिए निर्णायक मंडल के संयोजक थे।
वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ सचदेव को पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए राजा राम मोहन राय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। असमिया अखबार ‘नियोमिया बार्ता’ के संवाददाता जीतू कालिता और मलयालम दैनिक ‘मातृभूमि’ के संवाददाता एके श्रीजीत को ग्रामीण पत्रकारिता की श्रेणी में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ‘राष्ट्र दीपिका’ के विशेष संवाददाता रेजी जोसेफ और ‘द हिंदू’ की प्रमुख संवाददाता नवमी सुधीश को विकास रिपोर्टिंग की श्रेणी में सम्मानित किया गया। ‘मलयालम मनोरमा’ दैनिक के फोटोग्राफर गिबी सैम वीपी और ‘माध्यमम’ दैनिक के फोटो पत्रकार विश्वजीत के को फोटो पत्रकारिता- एकल समाचार चित्र की श्रेणी में संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। ‘अमर उजाला’ के वरिष्ठ फोटोग्राफर विवेक निगम और स्वतंत्र पत्रकार शुभमॉय भट्टाचार्य को फोटो पत्रकारिता- फोटो फीचर कटेगरी में पुरस्कार दिया गया।
इसके साथ ही ‘डेक्कन क्रॉनिकल’ के संपादक शेख सुभानी और ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के वरिष्ठ इन्फोग्राफिक्स डिजाइनर अशोक अडेपाल को बेस्ट न्यूजपेपर आर्ट कवरिंग कार्टून, कैरिकेचर और इलस्ट्रेशन श्रेणी में सम्मानित किया गया। ‘हिंदुस्तान’ रांची के वरिष्ठ संवाददाता प्रवीण मिश्रा और ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के खेल संपादक एंथनी मार्कस मेरगुलहाओ को संयुक्त रूप से खेल रिपोर्टिंग-खेल फोटो फीचर की श्रेणी में सम्मानित किया गया। ‘देशाभिमानी’ की वरिष्ठ रिपोर्टर जशीना एम और ‘मातृभूमि’ की सहायक सामग्री प्रबंधक रेम्या के एच को जेंडर इश्यू रिपोर्टिंग श्रेणी में सम्मानित किया गया।
प्रवीण मिश्र को स्पोर्ट्स कैटेगरी में मिला पुरस्कार
वरिष्ठ पत्रकार और उत्तर प्रदेश हाईलाइट्स के संस्थापक संदीप कुमार के मित्र प्रवीण मिश्र को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने नेशनल अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म (स्पोर्ट्स कैटेगरी)- 2023 प्रदान किया गया है। 5 अगस्त 2024 को दिल्ली स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में उन्हें ये पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय ने पुरस्कार प्रदान किया। पीसीआई ने उनकी स्टोरी ‘जेएसएसपीएस : लक्ष्य ओलंपिक गोल्ड, कोचिंग सहायक कोच और हेल्पर के भरोसे’ को इस पुरस्कार के लिए चुना। इसी के साथ प्रवीण मिश्र झारखंड के ऐसे पहले खेल पत्रकार हो गए हैं, जिन्हें पीसीआई की ओर से स्पोर्ट्स कैटेगरी में राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है।
प्रवीण मिश्र वर्त्तमान में दैनिक हिन्दुस्तान के रांची कार्यालय में कार्यरत हैं। उनकी कई ख़बरों को सरकार ने संज्ञान लिया है। 2020-21 में कोरोना काल के समय में अंडर 17 वर्ल्ड कप के लिए चयनित झारखंड की 8 महिला खिलाड़ियों की तंगहाली पर ख़बर की थी, जिसके बाद भारतीय फुटबॉल महासंघ ने सभी खिलाड़ियों को 60-60 हजार रुपये की राशि दी थी। साथ ही झारखंड सरकार ने रांची में खिलाड़ियों का विशेष कैंप लगाया। बाद में सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेलीं। इसके बाद झारखंड के कई खिलाड़ियों, जो तंगहाल थे, उनपर स्टोरी की और उनतक मदद पहुंची। प्रवीण को 2013 में ‘झारखंड की खेल आधारभूत संरचनाओं का कैसे हो बेहतर इस्तेमाल’ इस विषय पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट सरकार को दिया था, जिसके लिए सरकार ने उन्हें सम्मानित किया था। प्रवीण ने अपने खेल पत्रकारिता के दौरान कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की रिपोर्टिंग भी की है।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
RAKSHA BANDAN 2024: रक्षाबंधन पर इस बार भी योगी सरकार की खास सौगात, महिलाओं को मिलेगी ये सुविधा