LUCKNOW AND PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने आज प्रतिबंधित संगठन CPI (माओवादी) के सदस्य की गिरफ्तारी के मामले की जांच के तहत उत्तर प्रदेश सहित 4 राज्यों में छापेमारी की है। उत्तर प्रदेश में ये छापेमारी 5 जिलों (वाराणसी, चंदौली, प्रयागराज, देवरिया और आजमगढ़) में की गई। पिछले साल 6 सितंबर को भी इन्हीं जिलों में छापा मारकर सबूत जुटाए गए थे और आज फिर से छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान NIA की टीम ने मोबाइल, लैपटॉप, पेन ड्राइव, सीडी, मेमोरी कार्ड और कई सिम कार्ड बरामद किए हैं।
प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सलोरी इलाके के NIA की 6 सदस्यीय टीम ने इंकलाबी नौजवान मोर्चा के सदस्य देवेंद्र आजाद के निवास पर छापा मारा और उसे हिरासत में लेकर करीब 5 घंटे पूछताछ की गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक छात्र नेता देवेंद्र आजाद लॉज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। NIA की टीम का छापेमारी दोपहर करीब 12 बजे से शुरू हई और काफी देर तक चली। टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी। लॉज में रहने वाले उसके करीबी छात्रों के कमरे में मौजूद दस्तावेजों को भी खंगाल गया। इस दौरान इलाके में हलचल मच गई। NIA की टीम कई साहित्य सहित तमाम दूसरे दस्तावेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को कब्जे में लिया और जांच के लिए अपने साथ ले गई हैं. अर्बन नक्सल के संबंधों की मद्देनजर तमाम दस्तावेजों खंगाले गए। पिछले साल NIA ने शिवकुटी थाना क्षेत्र में ही पीयूसीएल की प्रदेश अध्यक्ष सीमा आजाद के घर सहित शहर में चार जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।
बता दें कि NIA की जांच में खुलासा हुआ है कि प्रतिबंधित संगठन के कई सहयोगी संगठन देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए युवाओं की भर्ती कर रहे हैं। इससे पहले अगस्त 2023 में बिहार पुलिस ने रितेश विद्यार्थी के भाई रोहित विद्यार्थी को गिरफ्तार किया था। रोहित से पूछताछ के बाद CPI (माओवादी) के उत्तरी क्षेत्र के प्रभारी प्रमोद मिश्रा की गिरफ्तारी हुई थी। इन गिरफ्तारियों के बाद पुलिस ने हथियार, गोला-बारूद और एक बंदूक कारखाने को भी जब्त किया था।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
UP TOP NEWS: योगगुरु स्वामी रामदेव ने CM योगी से की शिष्टाचार भेंट, गोरखनाथ मंदिर में की पूजा