PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: मीरजापुर में लोकसभा चुनाव और होली का त्योहार से पहले पुलिस ने बडा़ एक्शन लिया है। यहां 2 करोड़ 50 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गई है। ‘ऑपरेशन नेस्तनाबूत’ के तहत पुलिस ने ट्रक में लदी 950 पेटियों से 1116 बोतल विदेशी शराब के जब्त किया। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि नशे की ये बड़ी खेप हिमाचल प्रदेश से झारखंड ले जाई जा रही थी। इस दौरान अहरौरा थाना इलाके में सुकृत बॉर्डर पर हिनौता छाता गांव के पास ट्रक से शराब की बोलतें बरामद की गईं।
बता दें कि मीरजापुर में ऑपरेशन नेस्तनाबूत के तहत ये बड़ी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (SP) अभिनंदन के नेतृत्व में की गई है। इस दौरान अहरौरा थाना पुलिस के साथ ही SOG और सर्विलांस टीम ने काफी मुस्तैदी से काम किया।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
MIRZAPUR NEWS: मीरजापुर में 2 करोड़ रुपये के अफीम पोस्त के पौधे डोडा सहित बरामद, आरोपी गिरफ्तार