AGRA-MATHURA ZONE BUREAU UP: मथुरा बरसाना में ‘लड्डू मार’ होली के दौरान ‘राधा रानी मंदिर’ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। इस बीच ‘राधा रानी मंदिर’ में सीढ़ी की रेलिंग टूटने से 20 से अधिक लोग घायल हो गए। खुद मंदिर के पुजारी ने न्यूज एजेंसी को इस बात की जानकारी दी है। घटना रविवार शाम की है जब श्रद्धालु कई घंटों से मंदिर के दरवाजे खुलने का इंतजार कर रहे थे। मंदिर के पुजारी के अनुसार, मंदिर में होली से पहले उत्सव का आयोजन किया गया था और जिस वक्त रेलिंग गिरी तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में आए थे।
बरसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. मनोज वशिष्ठ ने कहा कि घटना के बाद 22 लोगों को केंद्र में लाया गया था और उनमें से अधिकांश को फ्रैक्चर हुआ है। वहीं, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराया गया। बाद में भीड़ को नियंत्रित किया गया जिससे भक्तों को दर्शन करने में सुविधा हुई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में उत्सव के तहत बांटे जा रहे ‘लड्डुओं’ को पाने की कोशिश कर रहे थे, तभी यह घटना घटी. कई सारे लोग दीवार कूदकर लड्डू लेने की कोशिश कर रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है
SSP ने किया खंडन
हालांकि, बरसाना में ‘लड्डू मार होली’ समारोह के दौरान हुई इस घटना पर SSP मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने कहा- “बरसाना में लड्डू मार होली का जश्न चल रहा है. पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं और जश्न मना रहे हैं. भगदड़ की अफवाह फैलाई जा रही है. भीड़ ज़रूर बहुत है लेकिन सुरक्षा के इंतज़ाम पर्याप्त हैं. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें.
ये लोग हुए घायल
महिमा शर्मा बुलंदशहर , गुडो शर्मा, सुनीता पानीपत, प्रीति बुलंदशंह, अवनी बुल्दनशहर, रूबी सिंह जनकपुरी नई दिल्ली, जगमोहन सैनी सिविल डिफेंस, अदिति दिल्ली, डॉ पंकज, होमगार्ड प्रेम पाल सिंह, आयुषी दिल्ली, रोहन दिल्ली, नीतू राना, वीरेंद्र राना पलवल, निर्मला रंजन मुंबई रेफर केडी, विराज गुड़गांव, चमन ऊंचागांव, नीरज, दिल्ली, द्रोपति जयपुर, नीरज गुप्ता छतरपुर मध्यप्रदेश।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
- HOLI 2025: होली के रंग में सराबोर हुई कान्हा की नगरी .. बांके बिहारी मंदिर में सोने की पिचकारी से बरसा रंग.. दर्शन के लिए उमड़े भक्त
- ICC CHAMPIONS TROPHY : चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत.. उत्तर प्रदेश में भी लोगों ने जमकर मनाया जश्न.. सड़कों पर की आतिशबाजी
- UP WEATHER UPDATE: उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार.. अब रात का तापमान भी बढ़ेगा.. होली के दिन ऐसा रहेगा मौसम
- PRAYAGRAJ NEWS: महाकुंभ के समापन के बाद संगम क्षेत्र को ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की योजना, इंफ्रास्ट्रक्चर की सभी सुविधाओं का किया जाएगा विस्तार
- YOGI GOVERNMENT DECISIONS: योगी सरकार का शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला.. गंभीर रोग होने पर 1 लाख रुपये की मदद.. बेटी की शादी के लिए भी बढ़़ाई अनुदान राशि