AGRA-MATHURA ZONE BUREAU: मथुरा के हाईवे थाना इलाके में रेलवे ट्रैक पर आज (24 मई 2024) को 1 महिला और 2 किशोरियों की लाशें मिली हैं। तीनों मां-बेटियां लग रहीं हैं। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है और तीनों की शिनाख्त की कोशिश जा रही है। घटना के वक्त रेलवे ट्रैक के आस-पास मौजूद लोगों के मुताबिक तीनों ने सुसाइड किया है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि महिला करीब 35 साल थी। वहीं, एक किशोरी की उम्र 12 और दूसरी की उम्र करीब 14 साल थी। मथुरा-आगरा रेलवे ट्रैक पर बाजना पुल के पास तीनों ने ट्रेन से कटकर जान दी है। इसके बाद लोगों ने पुलिस को पुलिस दी।
एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि ये मामला आज दोपहर करीब 1.20 बजे का है। रेलवे ट्रैक पर काम कर रही गैंगमैन टीम ने बताया कि 1 महिला और दो किशोरी भूतेश्वर की ओर से पैदल आईं। तीनों बाजना पुल से आगे खंभा संख्या 1402/5ए के पास ट्रैक पर खड़ी हो गईं। उसी वक्त मालगाड़ी आई और तीनों कट गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर भी मचाया। लेकिन, वो तीनों ट्रैक से नहीं हटी।
सूचना के बाद मौके पर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) भी पहुंची थी। तीनों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। हाईवे थाना पुलिस ने तीनों के शवों को मोर्चरी में भेजवा दिया है और शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
FIROZABAD NEWS: फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत
SITAPUR NEWS: सीतापुर में 5 लोगों की हत्या, आरोपी ने खुद को भी मारी गोली