PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज में संगम तट पर सोमवार को मकर संक्रांति के पर्व के दौरान आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। माघ मेले में पहले स्नान पर जबरदस्त ठंड के बीच लाखों लोगों ने संगम में स्नान किया। बताया जा है कि मकर संक्रांति पर 16 लाख से ज्यादा ने लोगों ने गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के संगम में डुबकी लगाई है।
मकर संक्रांति पर आज प्रयागराज में संगम तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मकर संक्रांति पर स्नान के लिए रविवार से शाम से भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। अलसुबह ही काफी लोगों ने स्नान किया और देखते ही देखते दोपहर तक संगम किनारे लोगों का सैलाब उमड़ता नजर आने लगा। बता दें कि मेले में 4300 संस्थाएं पहुंची हैं।
मकर संक्रांति पर माघ मेला क्षेत्र में मुस्तैद रहा पुलिस और प्रशासन
मकर संक्रांति पर माघ मेला क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। इस दौरान नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, घुड़सवार पुलिस, महिला पुलिसकर्मियों, अग्निशमन दल, PAC के जवानों और ATS कमांडों ने अपनी खबूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई। है। संगम में मोटर बोट और प्रशिक्षित गोताखोरों के साथ 30 डीप डायवर की नियुक्त की गई। स्टीमर के जरिए भी संगम क्षेत्र पर लगातार नजर रखी गई और लोगों से लगातार सावधानीपूर्वक स्नान करने की भी अपील की जाती रही।
इस बार का माघ मेला माना जा रहा महाकुंभ 2025 का रिहर्सल
संगम की रेती पर लगे इस बार के माघ मेले को महाकुंभ 2025 का रिहर्सल भी माना जा रहा है। इसके तहत भी इस बार कई बदलाव किए गए हैँ। प्रशासन के मुताबिक इस बार मेला 786 हेक्टेयर जमीन पर लगा है, जिसे 5 सेक्टरों में बसाया गया है। घाटों की लंबाई 3300 फीट है। सभी सेक्टरों में फिलहाल 8 घाट बनाए गए हैं और पांटून पुल बनाए गए हैं। करीब 3.5 किलोमीटर तक डीप वाटर बरैरकेर्डिंग की गई है। रीवर लाइन 2 किलोमीटर है और 7 खोया-पाया केंद्र बनाए गए हैं। प्रशासन का दावा है कि 85 किलोमीटर के क्षेत्र में चकर्ड प्लेट लगाई गई है। 21 सब स्टेशनों के साथ ही 18000 LED लाइट लगाई गई है। 20 बेड के 2 अस्पताल और 10 प्राथमिक उपचार केंद्र हैं। 28 BLS एंबुलेंस और 2 ALS एंबुलेंस तैनात हैं। मेले में 1800 जन शौचालय, 12 हजार संस्थागत शौचालय, 1815 मूत्रालय और 5 लाख लाइनर बैग्स हैं। मेले में 5 जोन, 8 सर्किल, 14 थाने, 41 पुलिस चौकी, 14 फायर स्टेशन, 14 फायर वाच सेंटर और 1 सेंट्रल कंट्रोल टॉवर का निर्माण कराया गया है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –