PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज में भव्य महाकुंभ को लेकर जहां एक ओर सरकारी महकमे पूरे दमखम के साथ तैयारी कर रहे हैं। वहीं, अखाड़ों से जु़ड़े अलग-अलग गुटों के बीच विवाद की ख़बरें भी कई कई बार सामने आ रही हैं। वहीं, गुरुवार (7 नवंबर 2024) को संतों के बीच मारपीट भी हो गई।
गुरुवार (7 नवंबर 2024) को अखाड़ा परिषद के 2 धड़ों के संत भूमि आवंटन की मांग को लेकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचे थे। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक इस दौरान निर्मोही अखाड़े के महंत राजेंद्र दास से कुछ संतों से कहासुनी हो गई और ये देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। मौके पर जूना अखाड़े के संरक्षक और अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।
बता दें कि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष पद को लेकर संतों के 2 धड़ों में काफी दिनों से विवाद चल रहा है। अखाड़ों और साधुओं को अपने पक्ष में करने के लिए रस्साकसी चल रही है। दूसरा धड़ा अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र गिरि को अध्यक्ष मानने के लिए तैयार नहीं है। साथ ही दूसरे धड़े ने बुधवार को शाही स्नान और पेशवाई जैसे मुगलकालीन शब्दों को बदलकर कुंभ छावनी प्रवेश और कुंभ अमृत स्नान नाम करण कर दिया है।
इसके बाद गुरुवार को जह दारागंज में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसी तरह दारागंज में ही श्री पंचायती अखाड़ा निर्मोही में महंत राजेंद्र दास की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान दोनों धड़ों के संतों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
UP TOP NEWS: CM योगी को जान से मारने की धमकी का मामला, जांच के लिए मुंबई जाएगी ATS की टीम
DHANDERAS 2024: धनतेरस पर बाजारों में बरसा धन, उत्तर प्रदेश के हर शहर में खरीददारी के लिए उमड़े लोग
UP POLITICS: उत्तर प्रदेश में पोस्टर वॉर के जरिए राजनीति, सपा के ’27 के सत्ताधीश’ के जवाब में निषाद पार्टी ने खुद को बताया ’27 का खेवनहार’
BULANDSHAHR NEWS: बुलंदशहर में बड़ा हादसा.. ऑक्सीजन सिलेंडर फटने गिरा मकान, 6 की मौत