PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: प्रयागराज में शनिवार को माघी पूर्णिमा के दिन माघ मेले का पांचवा स्नान पर्व संपन्न हुआ। इस दौरान गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के पवित्र संगम में करीब 38 लाख 20 हजार लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ ही एक महीने का कल्पवास भी पूरा हो गया, जिसके बाद कल्पवासी अपने घरों को लौटने लगे हैं।
शनिवार सुबह से बादल छाए रहने और ठंडा मौसम रहने के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने संगम में स्नान किया। माघ मेला क्षेत्र में स्नानार्थियों का लगातार आना जारी रहा। माघी पूर्णिमा का समय शुक्रवार शाम 3:36 बजे से शनिवार शाम 6:03 बजे रहा। ऐसे में लोगों ने रात से ही डुबकी लगानी शुरू कर दी थी।
सुबह 10 बजे तक करीब 18 लाख 60, दोपहर 12 बजे तक करीब 25 लाख 50 हजार, दोपहर 2 बजे तक करीब 30 लाख लाख और शाम 4 बजे तक करीब 35 लाख 50 हजार लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद देर शाम तक आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का ये आंकड़ा करीब 38 लाख 20 हजार का हो गया।
इस दौरान माघ मेला क्षेत्र में साधू-संतों के शिविरों में भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही कई जगहों पर स्थानीय लोगों ने पूड़ी-सब्जी और हलवा-पूड़ी का वितरण भी। स्नान के बाद लोगों ने पैसे, अनाज, फल और कपड़ों का दान भी कर बड़े हनुमानजी मंदिर सहित कई मंदिरों में दर्शन-पूजन भी किया। वहीं, कल्पवासियों के लगातार मेला क्षेत्र से बाहर निकलने के चलते झूंसी पुल, नैनी पुल और बांगड़ धर्मशाला चौराहा पर भारी जाम लगता नजर आया।
बता दें कि 3 नदियों के संगम की रेती पर लगे इस बार के माघ मेले को महाकुंभ 2025 का रिहर्सल भी माना जा रहा है। इसके तहत इस बार कई बदलाव किए गए हैं। घाटों की लंबाई 6800 फीट से बढ़ाकर 8000 फीट कर दी गई। माघ मेला क्षेत्र में कुल 12 घाट बनाए गए हैं। सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में वस्त्र बदलने की सुविधा स्थापित की गई है। साथ ही मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र में 300 से ज्यादा CCTV कैमरे और कई AI तकनीक आधारित कैमरे भी लगा हैं। इन कैमरों से फीड इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर पर लिया जा रहा है। मेला क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आने पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। साथ ही ATS, RAF, SDRF, NDRF, महिला पुलिसकर्मी, घुड़सवार पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने पूरे मेला क्षेत्र में खास सतर्कता बरती।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –