दीपावली के त्योहार के दौरान लखनऊ में 73 जगहों पर आग लगी। गुरुवार और शुक्रवार के दौरान आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़िया दौड़ती रहीं। हर जगह पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
चौक स्थित लाजपत नगर में बड़ा हादसा हुआ। यहां 2 मंजिला मकान की दूसरी मंजिल पर आग लगने के बाद युवक सौरभ सिंह का चेहरा झुलस गया। बताया जा रहा है कि घर में 5 गुरुवार मकान में 5 लोग सो रहे थे। तभी रात करीब 2 बजे धुंए से घुटन के कारण सभी की आंख खुल गईं। दूसरी मंजिल पर आग लगने की जानकारी होते ही सभी मकान से बाहर आ गए। इसके बाद सौरभ दूसरी मंजिल पर लगी आग देखने जाने लगे। पहली मंजिल पर पहुंचे ही थी कि आग की लपट से सौरभ का चेहरा झुलस गया। परिजन सौरभ को निजी अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, दमकल कर्मियों ने 2 गाड़ियों के जरिए करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। एफएसओ चौक पुष्पेंद्र कुमार के मुताबिक हादसे में सभी लोग बच गए।
वहीं, ट्रामा सेंटर की पार्किंग में काफी दिन से खड़ी कार में गुरुवार रात लग गई। हादसा कार पर रॉकेट गिरने से हुआ। दमकल कर्मियों ने 2 गाड़ियों के मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान आग की चपेट में आने से अन्य गाड़ियों को बचा लिया। एफएसओ चौक पुष्पेंद्र कुमार के मुताबिक पार्किंग में कार काफी दिन से खड़ी होने के कारण उसमें कूड़ा जमा हो गया था। इस कारण आग ने तेजी से कार को अपनी चपेट में ले लिया।
नाका के राजेंद्र नगर स्थित सेनेटरी के गोदाम में रॉकेट के कारण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने 5 गाड़ियों के जरिए आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। ऐशबाग में शनि मंदिर के पास आरा मशीन के गोदाम में आ लग गई। आग लगने का कारण रॉकेट गिरना बताया जा रहा है। यहा दमकल कर्मियों ने 5 गाड़ियों के जरिए 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। एफएसओ राम कुमार के मुताबिक लकड़ी से आग तेजी से फैल रही थी। आग बुझाने में अगर थोड़ी भी देर हो जाती तो हादसा बहुत बड़ा हो सकता था। हालांकि
आशियाना में प्रियम प्लाजा की पहली मंजिल पर स्थित 2 दुकानों में गुरुवार रात आग लग गई। हादसे में दुकान में रखा फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल कर राख हो गए। देखते ही देखते आग और विकराल हो गई। सूचना पर आलमबाग, पीजीआई और सरोजनीनगर फायर स्टेशन से दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत कर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। चौक के पीर बुखारा स्थित एक फ्लैट में की छत पर जमा कबाड़ में आग लग गई। देखते ही देखते लपट निकलने लगी। दमकल ने 3 गाड़ियों के जरिए आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
चिनहट में व्हीकल पार्ट्स बनाने वाली सिंह एंड संस फैक्ट्री का सर्वेंट क्वार्टर गुरुवार रात जलकर राख हो गया। गोमतीनगर एफएसओ सुशील टीम ने बताया कि दमकल की एक गाड़ी के जरिए कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। आग फैक्ट्री तक पहुंच जाती तो बड़ा नुकसान हो जाता। सआदतगंज स्थित लकड़ी मंडी में अमित कुमार गुप्ता की मूर्ति की दुकान में शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे आग लग गई। एफएसओ चौक ने बताया कि 9 गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मियों ने करीब 4 घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इसके अलावा आलमबाग में गुरुवार देर रात कबाड़ की दुकान में आग लग गई। कबाड़ से आग तेजी से फैली। देखते ही देखते पूरी दुकान आग की चपेट में आ गई। आग की सूचना पर आलमबाग एफएसओ धर्मपाल सिंह दमकल की 2 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए। आग की लपट देख सरोजनीनगर फायर स्टेशन से एक दमकल और मंगी गई। दमकल कर्मियों ने 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
DHANDERAS 2024: धनतेरस पर बाजारों में बरसा धन, उत्तर प्रदेश के हर शहर में खरीददारी के लिए उमड़े लोग
BULANDSHAHR NEWS: बुलंदशहर में बड़ा हादसा.. ऑक्सीजन सिलेंडर फटने गिरा मकान, 6 की मौत
BAHRAICH VIOLENCE CASE: बहराइच हिंसा मामले में अब तक 12 मुकदमे और 50 गिरफ्तारियां, हटाए गए CO