HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए आज मतदान जारी है। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान हो रहा है। इन 102 सीटों में उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटें हैं।
उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत लोकसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। इन सीटों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है और शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। 9 जिलों की इन 8 लोकसभा सीटों पर 80 उम्मीदवार हैं। वहीं, .मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक करीब 47 फीसदी मतदान हुआ है। यहां रामपुर शहर में बहुत धीमी गति के साथ मतदान हुआ है। रामपुर में दोपहर 3 बजे तक 42.77 फीसदी मतदान हुआ।
बता दें कि सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होते ही पोलिंग बूथों पर कतार लग गईं थी। कई लोगों ने पहले मतदान, फिर जलपान किया। अभी भी बुजुर्ग, महिलाएं और युवा पूरे उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता के साथ जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
मतदान के दौरान कुछ जगहों पर पुलिस से झड़प की भी ख़बरें सामने आई है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने धीमी गति से मतदान कराने से लेकर बूथ कैप्चरिंग तक का आरोप लगाया है। मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हरेंद्र मलिक ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –