HIGHLIGHTS NEWS NETWORK: कांग्रेस ने शनिवार को अपने 46 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक 183 कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम घोषित हो चुके हैं। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश से 9 उम्मीदवारों के नाम घोषित किया गया है। कांग्रेस ने एक बार फिर वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अजय राय को उतारा है। अजय राय उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं और वो पहले भी वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं।
वाराणसी लोकसभा सीट पर जहां अजय राय का सीधा मुकाबला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगा, वहीं, अन्य 8 सीटों पर कांग्रेस ने काफी मंथन के बाद उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। झांसी से प्रदीप जैन, देवरिया से अखिलेस प्रताप सिंह, बाराबंकी से तनुज पुनिया, अमरोहा से दानिश अली, कानपुर से आलोक मिश्र, सहारनपुर से इमरान मसूद, फतेहपुर से रामनाथ शिकरवार और बांसगांव से सदन प्रसाद को BJP ने उम्मीदवार बनाया है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश से एक भी महिला उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया गया है। तय किए गए उत्तर प्रदेश के इन 9 उम्मीदवारों में 3 ऐसे हैं, जो कुछ दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
Congress Candidates List –
बता दें कि I.N.D.I.A. के तहत कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 17 सीटे मिली हैं। कांग्रेस की चौधी लिस्ट में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहली बार उत्तर प्रदेश से उम्मीदवारों के नामों के घोषणा हुई है और 8 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाकी है। इस वक्त काफी ज्यादा चर्चा रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट को लेकर हो रही है। ऐसे में इस चौथी लिस्ट के बावजूद रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर सस्पेंस बरकरार है।
गौरतलब है कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी कुछ दिनों पहले ही राज्यसभा के लिए चुनी जा चुकी हैं। वो रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद थीं। वहीं, साल 2019 के चुनाव में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार चुके है। उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाराया था। हालांकि, इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव मेंने राहुल गांधी की इस सीट पर जीत हुई थी। कांग्रेस नेताओं की ओर से रायबरेली से प्रियंका गांधी और अमेठी से राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाने की मांग हो रही है। हालांकि, कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट में केरल की वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी का नाम घोषित कर चुकी है, वहीं प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर अभी संशय बरकरार है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –