PRAYAGRAJ AND MEERUT ZONE BUREAU: खेलो इंडिया के तहत मेरठ के गॉडविन पब्लिक स्कूल में आयोजित महिला वुशू प्रतियोगिता में बुधवार (28 अगस्त 2024) को उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से खेलते हुए प्रयागराज के 3 खिलाड़ियों ने पदक हासिल करके अपना परचम लहराया है। 1 रजत और 2 कांस्य पदक हासिल कर तीनों ने प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया।

सीनियर वर्ग में प्रियांशी मिश्रा को रजत और आयुषी सिंह को कांस्य पदक मिला है। वहीं, सब जूनियर वर्ग में आयुषी केसरवानी को कांस्य पदक मिला है। ये खिलाड़ी प्रयागराज के जिला वुशु संघ के अध्यक्ष डॉ. शरद नाथ और महासचिव एसएन विद्यार्थी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इन दोनों से ही प्रशिक्षित कई खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के दौरान अपनी जबदस्त प्रतिभा अपने खेल के जरिए दिखाई।

महिला वुशू प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र और गाोवा सहित कई राज्यों के खिलाड़ी शामिल हुए हैं। इस प्रतिगयोगिता में कृति ने पांचवी रैंक हासिल की है। वहीं, छटवीं रैंक मुस्कान उपाध्याय, दिव्यांशी द्विवेदी और अनुष्का ने हासित की । वर्णिका चौधरी की आंठवी रैक रही। इसके अलावा प्रगति, अंशु मिश्रा, श्रैया, शिवानी, प्रथमांशी यादव, कृष्णा दिवेदी और स्वर्णिमा सिंह ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

बता दें कि वुशू एक चीनी मार्शल आर्ट है, जिसमें आत्मरक्षा, मार्शल आर्ट के कौशल और शरीर को मजबूत बनाने की तकनीकें शामिल होती हैं। इसमें हथियारों और बिना हथियारों के मुकाबले के रूप में कई तरह की प्रतियोगिताएं होती हैं। वुशू को 2 मुख्य श्रेणियों बांटा जाता है। पहली श्रैणी ‘ताओलू’ के तहत खिलाड़ी अपनी मार्शल आर्ट्स की तकनीकें (जैसे-किक, पंच, कूद, और संतुलन) को प्रदर्शित करते हैं। इसे व्यक्तिगत या टीम के रूप में किया जा सकता है। इस श्रेणी में प्रतियोगियों को उनकी गति, ताकत, सटीकता, संतुलन, और रचनात्मकता के आधार पर अंक दिए जाते हैं। वहीं, दूसरी श्रेणी ‘सांडा’ या ‘संशो’ के तहत 2 खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हैं। इसमें किक, पंच, ग्रेपलिंग (कुश्ती जैसी पकड़) और थ्रो शामिल होते हैं। सांडा के मुकाबले एक रिंग में होते हैं और प्रतियोगियों को अंक उनके प्रतिद्वंद्वी पर प्रभावी हमले करने के आधार पर दिए जाते हैं।

प्रयागराज के नैनी इलाके की रहने वाली हैं आयुषी केसरवानी

महिला वुशू प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में आयुषी केसरवानी ने कमाल का खेल दिखाते हुए कांस्य पदक हासिल किया है। वो प्रयागराज के नैनी इलाके की रहने वाली हैं। इसी इलाके में उनके पिता संजीव केसरवानी का प्रतिष्ठित संस्थान ‘सम्राट इलेक्ट्रॉनिक्स’ है। आयुषी केशरवानी को कांस्य पदक मिलने के बाद जश्न का माहौल है। सभी उनको और उनके परिजनों को लगाई बधाई दे रहै हैं।

UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-

UP TOP NEWS: उत्तर प्रदेश सरकार की नई सोशल मीडिया पॉलिसी की खूब हो रही चर्चा, इन प्रावधानों के चलते कंटेंट किएटर्स काफी उत्साहित

BAHRAICH OPERATION WOLF: बहराइच में ‘ऑपरेशन भेड़िया’… पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर.. अब तक 4 का रेस्क्यू, 2 की तलाश जारी

UP TOP NEWS: योगगुरु स्वामी रामदेव ने CM योगी से की शिष्टाचार भेंट, गोरखनाथ मंदिर में की पूजा

UP BIG NEWS: भारत बंद की अपील पर उत्तर प्रदेश में उग्र प्रदर्शन… व्यापारियों से नोकझोंक, दुकान में तोड़फोड़ और सिपाही से भी मारपीट

SEASONAL DISEASES: बदलते मौसम के साथ बढ़ा बीमारियों का खतरा… UP के इस जिले में मलेरिया और डेंगू को लेकर दहशत

By Pradeep Jha

Mr. Pradeep Jha is a Print and Digital Journalist at Prayagraj District of Uttar Pradesh. He worked with many reputed media organizations. Presently he is attached with the Prayagraj Zone Bureau of UTTAR PRADESH HIGHLIGHTS, His position is Freelance News Contributor at Prayagraj District. E-Mail: pj22041993@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *