PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी में आश्रम पद्धति विद्यालय के 10वीं के छात्र ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। खाना के दौरान अटेंडेंस लेने पर छात्र नही मिलने पर कमरे में देखा गया, तो छात्र का शव पंखे से लटकता हुआ मिला। इससे हॉस्टल में हड़कंप मच गया। टीचर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर समाज कल्याण अधिकारी भी पहुंचे।
मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बरैसा का है। यहां पर फतेहपुर जनपद के खागा (बमरौली ) गांव का रहने वाला 18 साल का आदित्य दिवाकर 10वीं का क्षेत्र था।
बताया जा रहा है कि 10वीं साइंस की परीक्षा खराब होने पर आदित्य डिप्रेशन में आ गया था। उसने हॉस्टल के रूम में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इसका पता तब चला जब हॉस्टल के वार्डन ने सभी बच्चों का खाने के लिए अटेंडेंस लिया। उसमें आदित्य नहीं था। वार्डन ने जब कमरा जा कर देखा तो उसके होश उड़ गए। आदित्य ने पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसकी जानकारी होने पर हॉस्टल में हड़कंप मच गया। वार्डन ने इसकी सूचना पुलिस, समाज कल्याण अधिकारी और मृतक छात्र के परिजनों को दी, सूचना मिलने पर समाज कल्याण अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जांच शुरू कर दी गई है।
अभिषेक सिह, CO मंझनपुर
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
HATHRAS GOOD NEWS: हाथरस के सिटी स्टेशन पर अब एक्सप्रेस ट्रेनों का भी होगा ठहराव, जानिए समय सारणी