PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: बहराइच और लखमीपुर-खीरी के बाद कौशांबी के कई इलाकों में भी भेड़ियों को लेकर दहशत का माहौल है। यहां करारी इलाके में भेड़ियों ने एक बच्चे सहित 3 लोगों पर हमला किया है। वहीं, कई लोगों ने अपने आस-पास भेड़ियों को देखा है।
बताया जा रहा है कि ससुर खदेरी नदी के किनारे नेवारी गांव के पास खतरनाक खंदक बने हुए हैं। हाल ही में इस क्षेत्र में भेड़ियों की गतिविधियों बढ़ने से लोगों में खौफ का माहौल है। यहां लगातार भेड़ियों के हमले के मामले सामने आ है।
मंगलवार (3 सितंबर 2024) को यहां एक महिला अपने 3 साल के बेटे को लेकर खेत में गई थी। जब अचानक एक भेड़िया बच्चे को दबोचकर भागने लगा। खेत में काम कर रहे अन्य लोग तुरंत लाठी-डंडे लेकर दौड़े, जिससे बाद भेड़िया बच्चे को छोड़कर भाग गया।
इसी दिन एक व्यक्ति अपनी बकरी चराने के लिए नदी किनारे गया था, उस पर भी भेड़िये ने हमला किया। उसने अपनी बकरी को बचाने की कोशिश की, लेकिन भेड़िये ने उस पर हमला करके उसे घायल कर दिया।
मंझनपुर कोतवाली इलाके के खोजवापुर गांव में भी एक घटना सामने आई। यहां मंगलवार शाम 22 साल के शिव बाबू पर भेड़िये ने हमला कर दिया है। वो अपने खेत से लौट रहा था। इस दौरान शिव बाबू के चीखने-चिल्लाने पर खेत में काम कर रहे लोग उसकी मदद के लिए दौड़े, जिससे उसकी जान बच पाई।

नेवारी गांव की रहने वाली एक महिला के मुताबिक बुधवार (4 सितंबर 2024) को जब वो खेत में गई थीं तो नदी के पास 3 भेड़िये दिखे। इसके बाद वो डर गई और फौरन घर लौट आईं। इसी तरह, पंडीरी और भैला गांव के बीच के जंगल में भी कुछ लोगों ने भेड़िये को देखा। भेड़ियों की इन घटनाओं से लोग डरे हुए हैं।
UP HIGHLIGHTS में प्रकाशित ये ख़बरें भी पढ़िए-
BIG NEWSCITIES UPDATESZONAL REPORTS