PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी जिले के पिपरी कोतवाली इलाके में शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे प्लाईवुड के गोदाम और नमकीन बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मनौरी बाजार नई बस्ती में हुए इस हादसे के दौरान आग की चपेट में 2 बच्चे आ गए और लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो गया। आग में झुलसे बच्चों को नज़दीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
प्लाईवुड का ये गोदाम और नमकीन बनाने की फैक्ट्री रिहायशी इलाके में एक मकान में चल रही थी। बताया ये भी जा रहा है कि इस दौरान वहां रखे हुए कुछ सिलेंडर्स में तेज धमाका हुआ, जिससे 2 मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। इनमें एक मकान सामने का है और एक बगल का है। साथ ही 2 फोरव्हीलर्स भी आग की चपेट में आग गए। हालांकि, ग़नीमत ये रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।
बता दें कि जिस मकान में प्लाईवुड का गोदाम और नमकीन बनाने की फैक्ट्री चल रही थी, वो सतीश केसरवानी नाम के व्यक्ति का है, जिसे हिमांशु केसरवानी नाम के व्यक्ति ने किराए पर लिया हुआ है और वो ही यहां आग पर प्लाईवुड का गोदाम और नमकीन बनाने की अवैध फैक्ट्री चला रहा था। वहीं, आग पर काबू पाए जाने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –
FIROZABAD NEWS: फिरोजाबाद में आग का तांडव, काठ बाजार इलाके में लगी भीषण आग