PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी ज़िले में दो बेटों की शादी से कुछ दिन पहले ही पिता की अर्थी उठ गई। पिता की मौत से जिस घर में शादी का माहौल था वह अचानक मातम में बदल गया। रविवार को हुए पटाखा फैक्ट्री धमाके में पिता की दर्दनाक मौत हो गयी। उसको बारूद पटाखा बनाने की कोई जानकारी नही थी, फिर भी वह बेटों की शादी धूमधाम से हो इसके लिए वह अपनी जान हथेली पर रख फैक्ट्री में काम कर रहा था। उसने सोचा था कि अपने हाथों से बेटों का सेहरा सज़ाएगा, लेकिन किसको पता था कि बेटों के ही कंधे पर पिता की अर्थी जाएगी। नियति को तो कुछ और ही मंजूर था। अपनी जान जोखिम में डालकर जिस हाथ से वह सेहरा सजाना चाहता था अब वह हथेली बची न जान। एक ही गांव में तीन लोगों की अर्थी उठने से माहौल ग़मगीन रहा है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के खलीलाबाद मोहल्ले की है। जहां भरवारी के रहने वाले शराफत अली न्यू रंगोली फायर वकर्स के नाम से एक फैक्ट्री का संचालन करते है। रोज की तरह रविवार को भी पटाखा फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। तभी अज्ञात कारणों बस पटाखा फैक्ट्री में अचानक धमाके शुरू हो गए। धमाकों की आवाज इतनी भयानक थी कि पूरा इलाका दहल उठा।
इस धमाकों की चलते फैक्ट्री मालिक शराफत अली के बेटे शाहिद और काम करने वाले मजदूरों में अमहा गांव के रहने वाले अशोक कुमार पुत्र गया प्रसाद उम्र लगभग 50 वर्ष, शिव नारायण पुत्र भोला उम्र लगभग 25 वर्ष, शिवाकांत पुत्र राम भवन उम्र 19 वर्ष तथा बैरिहा गांव के रहने वाले जयचंद्र उर्फ दिन्ना पुत्र पुनी पटेल और चमन्धा गांव के रहने वाले हरी लाल पुत्र देवतादीन व सोने लाल पुत्र छोटे लाल की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार अमहा गांव के रहने वाले मृतक अशोक पटेल के बड़े बेटे राजेश और उससे छोटे दिनेश की शादी तय थी। राजेश का तिलक समारोह 7 मार्च को व बारात 12 मार्च को होनी थी तथा छोटे बेटे दिनेश की 15 अप्रैल की बारात थी। दोनो बेटो की शादी धूमधाम से हो सके। इसके लिए पिता अशोक पटाखों की ज्यादा जानकारी नही होने के बाबजूद पैसों के खातिर जान हथेली में लेकर पटाखा फैक्ट्री में काम करता था। लेकिन रविवार को हुए विस्फोट में उसकी जान चली गई और जिस घर में खुशियां आनी थी वहां मातम पसरा गया। सोमवार को जैसे ही पिता का शव घर में पहुंचा तो घर वालों में कोहराम मचा गया बेटों ने मिलकर पिता का अंतिम संस्कार किया।
मृतक अशोक के छोटे बेटे दिनेश पटेल ने बताया कि मेरे बड़े भाई राजेश का तिलक 7 मार्च व बारात 12 मार्च को थी। जिसकी तैयारी में हम लोग जुटे हुए थे। तभी कल या हादसा हो गया जिसमें हमारे पिता की मौत हो गई है हम सरकार से चाहते हैं कि हमें उचित मुआवजा दिया जाए जिससे हम आगे का काम कर सके। इसके साथ ही उसने बताया कि उसकी भी शादी 15 अप्रैल को होनी है।
दिनेश पटेल, मृतक का बेटा
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –