PRAYAGRAJ ZONE BUREAU: कौशांबी जिले में युवती की अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई। इसके बात साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि उसकी अश्लील फोटो और वीडियो एक युवक वायरल कर उसको बदनाम कर रहा है। और धमकी दे रहा है कि उसकी शादी कही होने नही देगा। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पश्चिम शरीरा थाने में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पश्चिम शरीरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला आईटी एक्ट से से जुड़ा होने के कारण इसमें साइबर पुलिस की भी सहायता ली गई। जांच के दौरान पता चला आरोपी बांदा जिला के बदौसा थाना अंतर्गत पौहार गांव का रहने वाला है। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के जरिए आरोपी युवक छोटू और प्रदीप को करारी थाना क्षेत्र के नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। प्रदीप के मोबाइल में युवती की अश्लील वीडियो और फोटो पाई गई। जिस पर युवक का मोबाइल जब्त करके प्रदीप को जेल भेज दिया।
बृजेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक
UP HIGHLIGHTS की ये ख़बरें भी पढ़िए –