#Kannauj #Viral #Video #School #Principal #Students #Teachers #कन्नौज #विद्यालय #वीडियो
KANPUR ZONE BUREAU: कन्नौज के सिकंदरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का वो वीडियो जमकर वायरल हुआ है, जिसमें बच्चों को गुणवत्ताविहीन दोपहर का भोजन (MID DAY MEAL) दिया जा रहा था। साथ ही स्कूल में बच्चे सिलेंडर उठाते भी नजर आए थे। इस मामले में अब प्रधान अध्यापिका प्रीती सिंह को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनसे 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बता दें कि गुणवत्ताविहीन मिड डे मील और बच्चों से सिलेंडर उठवाने का ये वीडियो जमकर वायरल हुआ है और पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। साथ ही ये बात भी सामने आई थी कि प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को खाने के लिए कीड़ों से भरा गेहूं दिया जा रहा है। इसके अलावा लगातार मानकविहीन सब्जी और दाल दी जा रही है।
वहीं, बच्चों का वीडियो वायरल होने के इस मामले में खंड शिक्ष अधिकारी डॉ. विमल तिवारी से जांच कराई गई। आरोपों की पुष्टि होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) उपासना रानी वर्मा ने प्रधान अध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
BSA उपासना रानी वर्मा ने बताया कि वीडियो में लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई है। इसके बाद सिकंदरपुर प्राथमिक विद्यालय की प्रधान अध्यापिका प्रीती सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और उनसे 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही मामले की जांच कर एक हफ्ते के अंदर खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।